
[ad_1]
ICSE ISC datesheet 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई- CISCE ) ने 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) की शेष बची परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। आईसीएससी 10वीं 2 जुलाई से 12 जुलाई तक और आईएससी 12वीं 1 से 14 जुलाई तक होगी। परीक्षा कुल 14 विषयों की ली जाएगी। बोर्ड ने डेटशीट जारी करने के साथ यह भी कहा है कि सभी स्टूडेंट्स अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क लेकर आएं। परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहनी चाहिए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश आसानी से हो सके, इसके लिए समय से पहले आए। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना स्टेशनरी का सामान लाएं ताकि किसी दूसरे से शेयर न करना पड़े। 10.45 बजे प्रश्न पत्र बांट दिया जाएगा। 11 बजे से छात्र उत्तर लिखना शुरू करेंगे। 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

इन विषयों की होगी परीक्षा
ISC 2020 के बचे पेपर्स – बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 क्राफ्ट
ISCE 2020 के बचे पेपर्स- ज्योग्राफी एचसीजी पेपर 2, आर्ट पेपर 4, ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी, बायोलॉजी साइंस पेपर 3, इकोनॉमिक्स ग्रुप II इलेक्टिव
कब जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड ने नोटिस में बताया है कि बची हुई परीक्षाएं खत्म होने के करीब 6 से 8 सप्ताह के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच स्कूल स्टूडेंट्स को 11वीं कक्षा में प्रोविजनल एडमिशन दे सकते हैं।
[ad_2]
Source link