CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा, ‘पार्टी नेतृत्व के बारे में सोनिया गांधी को पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान सीडब्ल्यूसी की बैठक है, मीडिया नहीं।’
Rahul Gandhi, during CWC meeting, says the letter (to Sonia Gandhi about party leadership) was written at a time wh… https://t.co/FTl1prowXD
— ANI (@ANI) 1598253033000
मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने कहा कि सोनिया गांधी को नया पार्टी अध्यक्ष चुने जाने तक अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहिए।
Manmohan Singh and AK Antony said that Sonia Gandhi should continue till a new party president is elected: Sources https://t.co/aDh7Aq7tAZ
— ANI (@ANI) 1598251851000
राहुल गांधी ने कहा, ‘सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने के समय ही पार्टी नेतृत्व को लेकर पत्र क्यों भेजा गया था?’
Rahul Gandhi says, why was the letter (over party leadership) sent at a time when Sonia Gandhi was admitted in the… https://t.co/gLDuZPoAFs
— ANI (@ANI) 1598251750000
राहुल गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं की तरफ से लिखे पत्र की टाइमिंग पर सवाल उठाया और इसकी आलोचना की।
सोनिया गांधी ने केसी वेणुगोपाल को एक पत्र सौंपकर असंतुष्ट नेताओं की तरफ से भेजे गए पत्रों का जवाब दिया।
CWC meet: Sonia Gandhi hands over letter to KC Venugopal replying to note sent by dissidents, contents of which were read out, say sources
— Press Trust of India (@PTI_News) 1598250749000
सोनिया गांधी ने अन्य नेताओं से नया पार्टी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा।
CWC meet: Sonia Gandhi calls for start of process to select new party chief, say sources
— Press Trust of India (@PTI_News) 1598250609000
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने उन नेताओं की आलोचना की जिन्होंने नेतृत्व में बदलाव की मांग करते हुए पत्र लिखा था।
CWC meet: Ex-PM Manmohan Singh, AK Antony criticise letter by some leaders seeking leadership change, say sources
— Press Trust of India (@PTI_News) 1598250489000
सोनिया गांधी ने पद छोड़ने के लिए गुलाम नबी आजाद और अन्य नेताओं के लेटर का हवाला दिया।
CWC meet: Sonia Gandhi refers to letter by Ghulam Nabi Azad, others while offering to quit, say sources
— Press Trust of India (@PTI_News) 1598250389000
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर नरोत्तम मिश्रा का तंज, सोनिया-राहुल और प्रियंका के बच्चे हैं योग्य उम्मीदवार
सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश की लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया।
Sonia Gandhi asks CWC to relieve her as interim party chief, ex-PM Manmohan Singh urges her to continue:Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) 1598249669000
शिवराज बोले, ‘कांग्रेस अब डूब रही है, अब कोई खेवनहार नहीं बचा’
सोनिया गांधी की जगह इनमें से कोई एक बन सकता है कांग्रेस का अगला अध्यक्ष
किस रास्ते जाएगी कांग्रेस? सोनिया के बाद कांग्रेस पास क्या-क्या विकल्प
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश की।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने आरोप लगाया कि हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने 23 कांग्रेस नेताओं को बीजेपी एजेंट कहा।
Sycophancy redefined: Kumari Shelja calls the 23 Congress leaders “ BJP agents”. Ridiculous! Bye bye internal democracy!
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) 1598248669000
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के कई योग्य उम्मीदवार हैं। जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा। कांग्रेस सदस्यों को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस उस स्कूल की तरह है जहां केवल हेडमास्टर का बच्चा ही टॉप करता है: मध्य प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस पार्टी पर रहा गांधी परिवार का राज? जानिए क्यों पूरी तरह सच नहीं है यह बात
मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में करीब 48 सदस्य शामिल होंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, ‘हम गांधी परिवार से ही पार्टी अध्यक्ष चाहते हैं। यदि किसी बाहरी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाता है तो पार्टी टूट जाएगी।’
दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने AICC कार्यालय के बाहर नारे लगाए और मांग की कि पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार से ही होना चाहिए।
Delhi: Congress workers raise slogans outside AICC office, demanding that Party President should be from Gandhi fam… https://t.co/rDvx7SUxCS
— ANI (@ANI) 1598246378000
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राहुल गांधी को अगली पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन दिया।
Jammu And Kashmir Pradesh Congress Committee extends support to Rahul Gandhi to be the next party president "if the… https://t.co/YNbnn0Wxf3
— ANI (@ANI) 1598244026000
अध्यक्ष पद छोड़कर भी ‘अध्यक्ष’, राहुल के फैसलों से कांग्रेस में बढ़ता गया कन्फ्यूजन
अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हुए तो क्या?
CWC की मीटिंग में फिर से उठ सकती है राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग।
कोरोना महामारी के खात्मे के बाद कांग्रेस के पूर्ण सत्र को बुलाकर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सीधे तौर पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी के इस्तीफा देने की स्थिति में पार्टी मनमोहन सिंह, एके एंटनी या फिर मुकुल वासनिक को अंतरिम अध्यक्ष पद दे सकती है।
इन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।
नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है, हालांकि इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया।
दिल्ली में सोमवार को होने वाली कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक से पहले दल के भीतर ही अंदरूनी खींचतान जारी है। पूर्व पार्टी प्रेजिडेंट राहुल गांधी के समर्थक एक बार फिर दल की कमान उन्हें सौंपने के लिए सोशल मीडिया से लेकर चिट्ठियों के सहारे माहौल बना रहे हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस ब्लॉग में हम आपको कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक से जुड़ा हर अपडेट देंगे। तो बने रहिए हमारे साथ…