
#Godi Media# Ajtak News# Black & White Show# Karnatak Govt.# Case against Fake News# Sudhir Chowdhery# Live India News# Indian National Congress#
गोदी मीडिया के इस पत्रकार पर कानून की काली छाया
आजतक के बड़े चेहरे सुधीर चौधरी कानून के घेरे में आ गये हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने आजतक के कार्यक्रम ब्लैक एण्ड व्हाइट शो में एक फर्जी न्यूज पर प्रोग्राम चलाया। यह खबर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की एक योजना पर आधारित था। सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम में यह बताया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकां को तो रोजगार करने की सुविधा दे रही है लेकिन गरीब हिन्दू लोगों को मदद नहीं कर रही है। उन्होंने ये तक अपने शो में कहा कि हिन्दू घर में न हो कर अल्पसंख्यक परिवार में होते तो सरकारी अनुदान मिल जाता। जब कि सच्चाई कुछ और ही है कांग्रेस सरकार का कहना है कि हमारे प्रदेश में अल्पसंख्यकों और गरीब एससी एसटी परिवार के सदस्यों को भी 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान हैं। इस फर्जी खबर वाले कार्यक्रम ब्लैक एण्ड व्हाइट के एंकर सुधीर चौधरी पर सरकार के मंत्री ने बंगलौर में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में जमानत की गुंजाइश नहीं है। अब सुधीर चौधरी अपने को बेचारा साबित करने के लिये सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अपने को बेगुनाह बताने की कोशिश कर रहे है। इसस पहले भी सुधीर चौधरी पर फर्जी खबर चलाने का मामला दर्ज किया जा चुका है। इस मामले में सुधीर चौधरी पर जेल जाने की तलवार लटक रही है। इस मामले में आजतक चैनल वाले उनके साथ होंगे इस बात की उम्मीद काफी कम है। आजतक के यूट्यूब चैनल से सुधीर चौधरी के कार्यक्रम को डिलीट कर दिया गया है।
100 करोड़ की रिश्वत मांगने का मामला
सुधीर चौधरी कई चैनल में काम कर चुके है। आजतक में आने से पहले वो जी न्यूज में थे। उन पर जिंदल ग्रुप की ओर सौ करोड़ की रकम मांगी गयी थी। रकम मांगने वालों में जी न्यूज सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया थे। इनका स्टिंग कर वीडियो बनाया गया था। जिंदल समूह के सचिन जिंदल ने जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा समेत सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया के नाम रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सुधीर और समीर दोनों को तिहाड की जेल में सजा भी काटनी पड़ी थी। इसस पहले भी सुधीर चौधरी के खिलाफ एक फर्जी न्यूज चलने का मामला दर्ज कराया गया था। उस वक्त सुधीर चौधरी लाइव इंडिया टीवी चैनल के हेड हुआ करते थे।

विवादित और झूठी खबरें चलाने में माहिर है सुधीर चौधरी
जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। अगस्त 2007 में एक निजी टीवी चैनल पर महिला स्कूल टीचर उमा खुराना का फर्जी स्टिंग ऑपरेशन दिखाकर वे विवादों में घिर गए थे। प्रकाश सिंह रिपोर्टर की मदद से तैयार किए गए स्टिंग में टीचर को स्कूली छात्राओं को सेक्स के लिए ग्राहकों को पेश करते हुए दिखाया गया था। खबर उस समय एक न्यूज चैनल पर प्रसारित की गई थी। सुधीर तब इस चैनल के सीईओ थे।
खबर के बाद तुर्कमान गेट स्थित सरकारी स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ था। भीड़ ने उमा खुराना को जान से मारने का प्रयास किया था। दबाव के बाद पुलिस ने उमा को गिरफ्तार कर लिया था। छानबीन के बाद उमा को बेकसूर पाया गया। फर्जी स्टिंग के आरोप में प्रकाश को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सुधीर को पूरी घटना का सूत्रधार बताया गया।
इडिया गठबंधन लगायेगा गोदी मीडिया पर रोक!
आजकल जिस तरह से गोदी मीडिया पर विपक्षी दलों के खिलाफ निगेटिव खबरें चलाने की सुपारी ले चुका है उससे पूरा विपक्ष परेशान है। इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले सभी 28 दलों ने यह फैसला किया है। वो न्यूज एजेंसी एएनआई,आजतक, जी न्यूज, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज, सुदर्शन टीवी, आर भारत, भारत 24, भारत ऐक्सप्रेस, न्यूज 18, आदि उन सभी चैनलों के पत्रकारों को अपने कार्यक्रम मेें सिंंगिल कैमरे पर बाइट नहीं देंगे। ये सभी संस्थान सत्ता पक्ष के साथ खड़े दिखते हैं और विपक्ष के नेताओं को अपने कार्यक्रमों और डिबेट्स् में पार्टी प्रवक्ता के रूप में टॉर्चर करने का काम करते हैं। यह प्रस्ताव इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी को दिया गया है। संभव इस प्रकार का एक निर्णय जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जायेगा। जो पत्रकार इंडिया अलायंस की काली सूची में हैं उनमे सुधीर चौधरी,अंजना ओम कश्यप, रूबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी, श्वेता सिंह, अदिति, दीपक चौरसिया, अमीश देवगन अमन चोपड़ा, शिव अरुण, रोहित रंजन, आदि शामिल हैंं इस लिस्ट में और भी नाम शामिल हो सकते हैं।