
News About Congress President Rahul Gandhi!
नयी दिल्ली। आम चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर चौकीदार चोर है का नारा दिया था। कांग्रेस ने इसी नारे को प्रमुख रूप से चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल किया था। राहुल ने यह भी कहा था कि चौकीदार ही चोर है को सुप्रीमकोर्ट ने भी मान लिया है। इस बात पर भाजपा ने इसे उच्चतम न्यायालय की अवमानना बताते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में गुरुवार को सुप्रीमकोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है साथ ही मैरिट के हिसाब से भी यह मामला कहीं टिकता नहीं है।
इस मामले में राहुल गांधी ने सुप्रीमकोर्ट में एक लिखित माफीनामा दाखिल किया था। इस मामले में सुप्रीमकोर्ट भाजपा की उस याचिका को खारिज करते हुए राहुल के माफीनामे को कुबूल किया है। सुप्रीमकोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी की माफी को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें यह भी नसीहत दी कि आइंदा इस बात का ध्यान रखे कि राजनीति लाभ के लिये सुप्रीमकोर्ट को नहीं घसीटा जाये।