नई दिल्ली – दिल्ली के मटिया महल के पूर्व विधायक शोएब इकबाल बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। शोएब इकबाल मटिया महल से पांच बार विधायक रह चुके हैं। 2003 से 2008 वे दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं। 2015 का विधानसभा चुनाव वह कांग्रेस के टिकट पर लड़े थें। मटिया महल विधानसभा में ही नहीं पूरे पुरानी दिल्ली में उनकी जबरदस्त पकड़ है। शोएब इकबाल 2013 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर चुनाव जीते थें।
शोएब इकबाल के पार्टी की सदस्या दिलाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोएब इकबाल जी अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका पार्टी दिल से स्वागत करती है। हमारी पार्टी पिछले पांच साल से दिल्ली में गरीबों के लिए काम कर रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सोएब जी के आने उसको और मजबूती मिलेगी। हम मिल कर दिल्ली को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।