Edited By Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- दिल्ली में कोरोना के कुल मामले में 49979 हो गए हैं
- दिल्ली में अब तक 21341 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है
- महामारी से दिल्ली में अब तक 1969 लोगों की मौत हो चुकी है
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लाख कोशिशों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कुल मामले में 49979 हो गए हैं। वहीं, 21341 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। कोविड संक्रमण की वजह से दिल्ली में अब तक 1969 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, दिल्ली में कोरोनावायरस टेस्टिंग के दाम घटा दिए गए हैं। यहां कोरोना का टेस्ट कराने के लिए लोगों को अब पहले से आधे पैसे खर्च करने होंगे। दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपये कर दी गई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपये करने का फैसला किया है।
देश में कोरोना वायरस का कहर
देश में भी कोरोना वायरस का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। रोज सामने आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा ही हो रही है। 18 जून यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 334 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इतने केस सामने आने के बाद देश में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,66,946 हो चुकी है। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 12,237 हो गई है।