देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) के कुल मामले 1 लाख 12 हजार 359 हो चुके हैं। इनमें से 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3,435 की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 26 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी उछाल
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 571 नए मामले सामने आए जो राष्ट्रीय राजधानी में किसी एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। यहां पिछले 3 दिनों से लगातार 500 से ज्यादा नए मामले आए हैं। मंगलवार और बुधवार को यहां क्रमशः 500 और 534 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना के कुल 11,659 केस हैं। इनमें से 5,567 ठीक हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 194 है। यहां मामले 15.42 दिन में डबल हो रहे हैं।
महाराष्ट्र में लगातार 4 दिनों से 2000+ केस
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल मामले 39,297 हो चुके हैं। यहां कोरोना ने अब तक 1390 लोगों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटे में यहां 2,161 नए मामले सामने आए हैं। पिछले चार दिनों से सूबे में रोज 2 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। 7 दिनों में यहां औसतन 6.12 प्रतिशत नए मामले बढ़ रहे हैं। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरा सबसे बुरा प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहां कुल मामले 13,191 हैं। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 743 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात में लगातार 4 दिनों से रोज करीब 400 केस
17 मई को तो गुजरात में 1 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। लेकिन उसके बाद लगातार 4 दिनों से रोज करीब 400 नए केस आ रहे हैं। गुरुवार को 397, बुधवार को 395, मंगलवार को 366 और सोमवार को 391 नए केस आए। राज्य में कोरोना के कुल केस 12,537 हो चुके हैं और यह तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इनमें से 5,219 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 749 की मौत हो चुकी है।
यूपी में भी तेजी से आ रहे नए मामले
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कुल मामले 5 हजार को पार कर चुके हैं। इनमें से 3,066 ठीक हो चुके हैं जबकि 127 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को यूपी में 249 नए केस सामने आए। बुधवार को 321, मंगलवार को 346 और सोमवार को 201 नए केस सामने आए थे।
बिहार में भी 2 हजार के करीब पहुंचे केस
बिहार में 10 मई के बाद से तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है। सूबे में कुल मामले 2 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। बिहार में अब तक 1,987 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 571 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में गुरुवार रात तक कुल मामले 1674 थे लेकिन जिलों के डेटा मिलाने पर कुल केस 2 हजार के करीब हो चुके हैं।
राजस्थान में कुल केस 6 हजार के पार
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6,015 हो चुके हैं। इनमें से 3,404 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 147 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 170 नए केस सामने आए हैं। राजस्थान में 7 दिनों का औसत ग्रोथ रेट 4.9 प्रतिशत है।
एमपी में भी 6 हजार के करीब मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 5,735 हो चुके हैं। इनमें से 2,733 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 267 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को यहां 270 नए मामले सामने आए।
रेकमेंडेड खबरें
- कोरोना से पस्त इकॉनमी के लिए RBI के बड़े ऐलान, रीपो रेट घटाक..
- फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए यूं काम कर रहा डोमेक्स
- लॉकडाउन के बीच बेखौफ बदमाशों ने स्कूल के कैशीयर को मारी गोली..
- हिंदी, पंजाबी, रिमिक्स, फ्री में सुनें हिट गानें
- corona patient list: लॉकडाउन 4 में कोरोना की तेज हुई रफ्तार,..
- बस किराए पर सियासी जंग: घिनौनी, कंगाली…कांग्रेस को मायावती..
- दूधवाले की करतूत का Video वाट्सएप पर Viral हुआ, भरतपुर में ल..
- ‘लाइन में लगे ये बैग अपने गांव जाना चाहते हैं साहब’
- ई-रिक्शा ड्राइवर ने बताया कैसे थे लॉकडाउन के दिन…
- कर्नाटक सरकार का फैसला, इंस्टिट्यूशनल नहीं, सेल्फ क्वारंटीन ..
- Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: मैट्रिक रिजल्ट आज..
- बच्चों के दांत आने पर क्यों शुरू हो जाते हैं दस्त
- Vodafone का धांसू ऑफर, ₹98 वाले पैक में 6GB एक्स्ट्रा डेटा फ..
- Coronavirus Treatment : तो क्या वाकई पेट के कीड़े मारने वाली..
- जब पहली बार पूरे कपूर खानदान से मिली थीं आलिया भट्ट, इन कपड़..