Coronavirus: कोरोना का नया रेकॉर्ड, 1 दिन में 6 हजार केस, दिल्ली समेत इन 7 राज्यों में टेंशन


देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) के कुल मामले 1 लाख 12 हजार 359 हो चुके हैं। इनमें से 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3,435 की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 26 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

लॉकडाउन में ढील के बीच कोरोना ने सबसे बड़ी टेंशन दे दी है। आज आए कोरोना के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 6088 नए केस आए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार (Surge in Coronavirus cases) बहुत तेजी से बढ़ी है। महाराष्ट्र में भी यह वायरस थम नहीं रहा है। दूसरी तरफ पंजाब में अच्छी खबर है जहां पिछले एक हफ्ते से नए मामलों में काफी कमी आई है। गुरुवार को वहां सिर्फ 3 नए केस सामने आए। हालांकि, बिहार में जिस तेजी से मामले बढ़े हैं, वह चिंता बढ़ाने (Bihar may become next trouble state) वाली बात है।

दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी उछाल

NBT

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 571 नए मामले सामने आए जो राष्ट्रीय राजधानी में किसी एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। यहां पिछले 3 दिनों से लगातार 500 से ज्यादा नए मामले आए हैं। मंगलवार और बुधवार को यहां क्रमशः 500 और 534 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना के कुल 11,659 केस हैं। इनमें से 5,567 ठीक हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 194 है। यहां मामले 15.42 दिन में डबल हो रहे हैं।

महाराष्ट्र में लगातार 4 दिनों से 2000+ केस

NBT

कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल मामले 39,297 हो चुके हैं। यहां कोरोना ने अब तक 1390 लोगों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटे में यहां 2,161 नए मामले सामने आए हैं। पिछले चार दिनों से सूबे में रोज 2 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। 7 दिनों में यहां औसतन 6.12 प्रतिशत नए मामले बढ़ रहे हैं। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरा सबसे बुरा प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहां कुल मामले 13,191 हैं। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 743 नए मामले सामने आए हैं।

गुजरात में लगातार 4 दिनों से रोज करीब 400 केस

NBT

17 मई को तो गुजरात में 1 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। लेकिन उसके बाद लगातार 4 दिनों से रोज करीब 400 नए केस आ रहे हैं। गुरुवार को 397, बुधवार को 395, मंगलवार को 366 और सोमवार को 391 नए केस आए। राज्य में कोरोना के कुल केस 12,537 हो चुके हैं और यह तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इनमें से 5,219 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 749 की मौत हो चुकी है।

यूपी में भी तेजी से आ रहे नए मामले

NBT

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कुल मामले 5 हजार को पार कर चुके हैं। इनमें से 3,066 ठीक हो चुके हैं जबकि 127 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को यूपी में 249 नए केस सामने आए। बुधवार को 321, मंगलवार को 346 और सोमवार को 201 नए केस सामने आए थे।

बिहार में भी 2 हजार के करीब पहुंचे केस

NBT

बिहार में 10 मई के बाद से तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है। सूबे में कुल मामले 2 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। बिहार में अब तक 1,987 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 571 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में गुरुवार रात तक कुल मामले 1674 थे लेकिन जिलों के डेटा मिलाने पर कुल केस 2 हजार के करीब हो चुके हैं।

राजस्थान में कुल केस 6 हजार के पार

NBT

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6,015 हो चुके हैं। इनमें से 3,404 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 147 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 170 नए केस सामने आए हैं। राजस्थान में 7 दिनों का औसत ग्रोथ रेट 4.9 प्रतिशत है।

एमपी में भी 6 हजार के करीब मामले

NBT

मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 5,735 हो चुके हैं। इनमें से 2,733 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 267 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को यहां 270 नए मामले सामने आए।

Web Title covid-19 in india 500 plus cases in delhi for 3rd day glimmer in punjab but bihar become worse(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here