Coronavirus: महाराष्ट्र में 12248 नए केस, आदित्य ठाकरे बोले- अब आवाज से होगी कोरोना की जांच


मुंबई: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. इस बीच राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अब आवाज से ही अब कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से दी.

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा, “बीएमसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर आवाज के सैंपल से कोविड-19 की जांच करेगी. बेशक, नियमित आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा, लेकिन विश्व स्तर पर परीक्षण की गई तकनीक साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है.’’

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 12 हजार 248 नए केस

महाराष्ट्र के स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 हजार 248 नए मामले सामने आए हैं और 390 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, एक दिन में 13 हजार 348 मरीज ठीक हुए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 332 हो गई है. इसमें से 3 लाख 51 हजार 710 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जह से अब तक 17 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अभी 1 लाख 45 हजार 558 एक्टिव केस हैं.

मुंबई में 1066 नए मामले

इसके साथ ही बीएमसी ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 1066 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 23 हजार 397 हो गई है. इलाज के बाद अब तक शहर में 96 हजार 586 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 19 हजार 718 है और अब तक वायरस की वजह से 6796 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus: देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड सात लाख से अधिक टेस्ट हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here