Coronavirus: मुंबई में आज से चलेगी लोकल, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान


Edited By Shatakshi Asthana | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुंबई

कोरोना वायरस ने देश में सबसे ज्यादा कोहराम महाराष्ट्र में मचाया है। इस बीच जनता को एक बड़ी राहत देते हुए पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने फैसला किया है कि कुछ चुनिंदा रेल सेवाओं को दोबारा शुरू किया जाएगा। फिलहाल इसमें सफर की इजाजत सिर्फ जरूरी स्टाफ को होगी जिन्हें राज्य सरकार चिह्नित करेगी। सेंट्रल रेलवे की मेन और हार्बर दोनों लाइनों की सेवाएं शुरू की जाएंगी। रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। अनुमान लगाया गया है कि इससे करीब 1.25 लाख जरूरी स्टाफ को सफर में सहूलियत होगी।

सुबह 5:30 बजे से चलेंगी वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनें

पश्चिम रेलवे की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें चर्चगेट और दहाणु रोड के बीच में (अप और डाउन) आज से तय प्रोटोकॉल और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर के तहत चलेंगी। इनमें से 8 ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच में चलेंगी। ये ट्रेनें सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और इनमें सिर्फ जरूरी स्टाइ (essential staff) को जाने की इजाजत होगी। ये चर्चगेट से बोरिवली फास्ट और उसके आगे स्लो होंगी।

महाराष्‍ट्र: एक दिन में मिले 3390 कोरोना मरीज

सेंट्रल रेलवे पर फास्ट ट्रेनें चलेंगी

वहीं, सेंट्रल रेलवे की 200 ट्रेनें (100 अप+100 डाउन) फास्ट होंगी जो CSTM से कसारा, करजत, कल्याण, ठाणे और CSTM से पनवेल जाएंगी। दोनो लाइनों पर सफर के लिए टिकट लेते वक्त सरकारी आईडी कार्ड दिखाना होगा। जिनके पास पहले से सीजन टिकट पास था, उन्हें एक्सटेंशन देने का फैसला भी किया गया है। स्टेशन में एंट्री आईडी कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी। स्टाफ को QR आधारित ई-पास दिए जाएंगे जिनमें कलर कोड भी होगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

इसके लिए राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि जिन लोगों की सफर की इजाजत हो वे बीमार न हों और कंटेनमेंट जोन से ना आ रहे हों। साथ ही यह भी देखना होगा कि दफ्तरों का समय इस हिसाब से तय करना होगा कि एक जगह से आने वाले लोगों की वजह से किसी समय पर ट्रेन में या स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो। इसके अलावा डिब्बों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 1200 की क्षमता वाले डिब्बों में सिर्फ 700 लोगों को जाने की इजाजत होगी।

स्टेशन के बाहर भी करने होंगे इंतजाम

स्टेशन के बाहर भीड़ न लगे और जिन लोगों को इजाजत मिली है उन्हें आने-जाने में भीड़ से होते हुए स्टेशन के अंदर न आना पड़े, इसके लिए बाहर न पार्किंग की इजाजत होगी और न वेंडर्स की। स्टेशन को आने वाले रास्तों पर भी इसका ख्याल रखा जाएगा। हर स्टेशन पर मेडिकल स्टाफ के साथ ऐंबुलेंस तैनात की जाएंगी ताकि इमर्जेंसी में तैयार रहा जा सके। रेलवे ने लोगों से भी COVID-19 के लिए जारी मेडिकल और सामाजिक नियमों का पालन करने की अपील की है और किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करने को कहा है।

'कर्मभूमि मुंबई में ही होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार'- परिवार ने किया फैसला‘कर्मभूमि मुंबई में ही होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार’- परिवार ने किया फैसलापटना: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद उनके पटना आवास पर लोग लगातार शोक जताने के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुशांत के चचेरे भाई और बिहार में सुपौल जिले के छातापुर विधायक नीरज बबलू भी देर रात राजीव नगर वाले घर पर पहुंचे। नीरज बबलू के मुताबिक सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। इसके लिए सुशांत के पिता के के सिंह और विधायक नीरज बबलू कल सुबह 11:20 की फ्लाइट से मुंबई जाएंगे। नीरज के मुताबिक सुशांत की एक बहन अमेरिका में हैं तो वो आ नहीं पाएंगी। हालांकि परिवार के बाकी सदस्य मुंबई में ही रहेंगे। विधायक नीरज बबलू ने ये भी कहा कि वो सभी इस घटना से आहत हैं, उन्हें ये समझ ही नहीं आ रहा कि जिस शख्स की जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी उसने मौत को गले कैसे लगा लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here