Sat, 6 Jun 2020 09:01:43 (IST)
कोरोना वायरस LIVE अपडेट्स: दुनिया भर में मरीजों की संख्या 68 लाख के पार
दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले कई दिनों से भारत (Coronavirus in india) में कोरोना के रोज 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी बढ़िया है। भारत में कोरोना के अबतक 2,26,770 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,09,462 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना ने देश में 6,348 लोगों की जान ली है। कोरोना के हर लाइव अपडेट्स (Coronavirus Live Updates) के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…
हाइलाइट्स
- दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 68 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, कोरोना की वजह से दुनिया में मरने वालों की संख्या 3.9 लाख हो गई है।
- कोरोना संक्रमण ने अब तक देश में 6,348 लोगों की जान ली है।
- भारत में कोरोना के अबतक 2,26,770 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,09,462 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
New Update
उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 20-23 जून के बीच होंगी। कॉपियों का मूल्यांकन 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।
Uttarakhand Board examinations for the papers of class 10th and 12th whose conduct was deferred due to COVID will b… https://t.co/wOFhdvCMMr
— ANI (@ANI) 1591413288000
आपको बता दें कि इटली में कोरोना के कुल 2,34,531 मामले हैं जिनमें से 33,774 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में कोरोना के कुल 2,36,184 मामले हैं जिनमें से 6,649 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत इटली को पछाड़ कर छठे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इटली की तुलना में भारत में मौतों का आंकड़ा काफी कम है।
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 68 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, कोरोना की वजह से दुनिया में मरने वालों की संख्या 3.9 लाख हो गई है।
यूपी के मुरादाबाद में मॉल खोलने की तैयारियां जारी हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून से मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इस दौरान केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।
Preparations underway at a mall in Moradabad ahead of its reopening on 8th June. Shopping malls in Uttar Pradesh th… https://t.co/qU3XSxBZHB
— ANI UP (@ANINewsUP) 1591411493000
कर्नाटक: ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कल कलबुर्गी जिले के होन्नाकिरनागी गांव का दौरा किया और वहां मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
Karnataka: State's Rural Development and Panchayat Raj Department Minister KS Eshwarappa visited Honnakiranagi vill… https://t.co/MYFTUuMQ0z
— ANI (@ANI) 1591400943000
मंदिर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा मंदिर में प्रसाद का वितरण भी नहीं किया जाएगा।
Markings made for social distancing. Bells covered. No offering of prasad/garlands allowed. Devotees will come in 2… https://t.co/4MGrmZZDvG
— ANI (@ANI) 1591398450000
मंदिर में लोगों के लिए ऐहतियाती उपाय के साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं जिससे कि किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।
दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
राजधानी दिल्ली समेत देश में धार्मिक स्थानों जैसे मंदिरों, मस्जिद व गुरुद्वारों को 8 जून से खोलने की तैयारी जोरों से चल रही है। केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
कोरोना संक्रमण ने अब तक देश में 6,348 लोगों की जान ली है।
भारत में कोरोना के अबतक 2,26,770 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,09,462 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और अनलॉक-1 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…