कॉर्बेट नैशनल पार्क कल से जनता के लिए फिर से खुल जाएगा। लोग बिजरानी, पाखरो, ढेला और झिरना इलाकों में जा सकते हैं, जबकि ढिकाला जोन बंद रहेगा। 15 नवंबर तक पार्क में रात्रि विश्राम प्रतिबंधित रहेगा।
Corbett National Park will reopen for public from tomorrow. People can visit Bijrani, Pakhro, Dhela & Jhirna zones… https://t.co/ZnIpMzYY76
— ANI (@ANI) 1592031479000
इसी के साथ राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 12,186 हो गई है। इनमें 9175 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 275 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 118 नए केस सामने आए हैं और 3 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।
118 #COVID19 positive cases and 3 deaths reported in Rajasthan till 10:30 AM today; 164 people recovered and 177 di… https://t.co/maXVewxPhH
— ANI (@ANI) 1592032615000
एक महिला मजदूर का कहना है कि वापसी के बाद इन लोगों को पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा गया था, उसके बाद काम दिया गया है।
We were in quarantine for 15 days before getting work. It feels good to work again. How long will we sit at home? I… https://t.co/nCfvyudR0Q
— ANI (@ANI) 1592032138000
महाराष्ट्र से कर्नाटक के कलबुर्गी में अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है।
Karnataka: Migrant labourers who returned to their homes in Kalaburagi's Ladchincholi village, from Maharashtra's M… https://t.co/wKOHiYKiGg
— ANI (@ANI) 1592032109000
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 मैनेजमेंट-11 टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath holds a meeting with the officers of 'COVID-19 management team-11'. https://t.co/JUNZlB5PeA
— ANI UP (@ANINewsUP) 1592029326000
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इसे 23 मार्च से दोनों देशों के बीच व्यापार को निलंबित कर दिया गया था।
पश्चिम बंगाल: फुलबाड़ी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के माध्यम से भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार का सिलसिला आज फिर से शुरू हो गया।
दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिशा… इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन टेस्ट होने लगे कम
आपको बता दें कि कोविड-19 रेग्युलेशन के कथित उल्लंघन पर दिल्ली सरकार की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज किया था। दिल्ली हाई कोर्ट 15 जून को मामले की सुनवाई करेगी।
अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटाखटाया।
Sir Ganga Ram Hospital, has approached Delhi High Court seeking quashing of FIR filed against the hospital by Delhi… https://t.co/wOkPwc4ZDp
— ANI (@ANI) 1592026273000
ताजा वायरस क्लस्टर के बाद चीन की राजधानी पेइचिंग के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन किया गया।
Parts of Beijing locked down due to fresh virus cluster: AFP news agency. #COVID19
— ANI (@ANI) 1592022253000
कल किए गए 2,220 सैंपल्स के टेस्ट में से 71 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैः केजीएमयू, लखनऊ
Out of the 2220 samples tested yesterday for #COVID19, results of 71 are positive: King George's Medical University… https://t.co/GxaKy1RJEj
— ANI UP (@ANINewsUP) 1592022553000
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा हैं कोरोना के मामले
यह पहला मौका है जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में 11 हजार के पार गई है।
भारत में अबतक कोरोना के कुल 3,08,993 केस सामने आए हैं। इनमें से 1,45, 779 ऐक्टिव केस हैं।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 11,458 नए केस सामने आए और 386 लोगों की मौत हुई है।
घंटा लगाने वाले नहरू खान का कहना है, हम अजान की आवाज सुनते हैं, तो मुझे लगा कि घंटे की आवाज भी सुनाई देनी चाहिए। यह घंटा प्रॉक्सिमिटी सेंसर पर काम करता है।
मध्य प्रदेशः मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में एक मुस्लिम ने ऐसा घंटा इंस्टॉल किया है जिसे बिना छुए बजाया जा सकता है।
MP: A man, Nahru Khan has installed contactless bell at Pashupatinath Temple, Mandsaur. He says "We listen to azan,… https://t.co/VN6xHGUb4P
— ANI (@ANI) 1592015802000
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना के 332 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 5 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में इंटरस्टेट बस सेवा को बंद कर दिया गया है।
बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से अमेरिका में 791 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण से ब्रिटने में करीब 41,481 लोगों की मौत हुई है जबकि ब्राजील में अबतक कोरोना से 41,901 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण से मौतों के मामले में ब्राजील ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचा।
Brazil virus death toll now world's second-highest, surpassing Britain, reports AFP news agency quoting ministry. #COVID19
— ANI (@ANI) 1592002658000
रेलवे सुरक्षा बल, पुणे ने कल स्क्रीनिंग और सर्विलांस को तेज करने के लिए रोबॉटिक कैप्टन अर्जुन को लॉन्च किया।
Railway Protection Force, Pune yesterday launched Robotic Captain Arjun to intensify the screening & surveillance.… https://t.co/EENxsikfXD
— ANI (@ANI) 1592005288000
भारत में कोरोना संक्रमण ने अब तक 8,498 लोगों की जान ली है। ये आंकड़ें स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के हैं।
भारत में कोरोना के अबतक 2,97,535 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,47,195 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और अनलॉक-1 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…