Wed, 17 Jun 2020 09:40:55 (IST)
कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः 24 घंटे में 10,974 नए केस और 2003 मौतें
दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 24 घंटे में भारत (Coronavirus in india) में कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003 लोगों की मौत हुई है। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी बढ़िया चल रहा है। भारत में कोरोना के अबतक 3,54,056 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,86,935 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना ने देश में 11,903 लोगों की जान ली है। कोरोना के हर लाइव अपडेट्स (Coronavirus Live Updates) के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…
हाइलाइट्स
- यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
- भारत में अबतक कोरोना के 3,54,056 केस सामने आए हैं। इनमें 1,55,227 ऐक्टिव केस हैं।
- बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 10,974 केस सामने आए हैं और 2003 लोगों की मौत हुई है।
- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन ने पेइचिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट कैंसल कर दिए हैं।
New Update
यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
भारत में अबतक कोरोना के 3,54,056 केस सामने आए हैं। इनमें 1,55,227 ऐक्टिव केस हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 10,974 केस सामने आए हैं और 2003 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन ने पेइचिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट कैंसल कर दिए हैं।
Beijing airports cancel 1,255 flights over #coronavirus fears: AFP news agency #China
— ANI (@ANI) 1592362485000
इस मिशन के तहत आज करीब 217 भारतीय अपने वतन वापस आएंगे।
वंदे भारत मिशन के तहत आज न्यूजीलैंड में फंसे भारतीयों की घर वापसी होगी।
तमिलनाडु: मदुरै के थिरुमलाई नायक्कर पैलेस में बहाली का काम लॉकडाउन में ढील के बाद फिर से शुरू हो गया है।
Tamil Nadu: Restoration work at Thirumalai Nayakkar Palace in Madurai has resumed after relaxations in the lockdown… https://t.co/d09TJUfNuV
— ANI (@ANI) 1592349437000
भारत में कोरोना संक्रमण ने अबतक 9,900 लोगों की जान ली है।ये आंकड़ें स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के हैं।
भारत में कोरोना के अबतक 3,43,091 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,80,013 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और अनलॉक-1 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…