Coronavirus Bharat Aur Worldwide Ka Live Updates – देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा हुई है।


Wed, 10 Jun 2020 09:30:59 (IST)

देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा हुई है।

Wed, 10 Jun 2020 09:30:44 (IST)

भारत में कोरोना के अबततक 2,76,583 केस सामने आए हैं जिनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं जबकि 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Wed, 10 Jun 2020 09:30:11 (IST)

बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस सामने आए और 279 मौतें रिपोर्ट की गईं।

Wed, 10 Jun 2020 09:15:03 (IST)

जून में कोरोना की डरावनी रफ्तार, सिर्फ 9 दिनों में आया मई के मुकाबले आधे से ज्यादा केस

कोरोना वायरस भारत में अभी पीक पर नहीं पहुंचा है मगर आंकड़े डरा रहे हैं। जून के शुरुआती 9 दिनों में ही मई में आए टोटल केस के 50% से ज्‍यादा केस सामने आ चुके हैं। इन 9 दिनों में मौतों की संख्‍या भी मई के आंकड़े के आधे से ज्‍यादा है। जून महीने में अबतक करीब 84 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि पूरे मई में डेढ़ लाख इन्‍फेक्‍शंस का पता चला था। जून में अबतक 2,300 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मई में कुल 4,251 कोरोना मरीजों की जान गई थी। मंगलवार रात तक देश में कोरोना के 8,806 नए मामले सामने आए थे, इनमें दिल्‍ली का मंगलवार का डेटा नहीं आया था। सरकारों से मिले डेटा के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल केसेज अब 2,74,748 हो गए हैं।

Wed, 10 Jun 2020 09:05:16 (IST)

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कि शायद भारत दुनिया का पहला देश होगा जहां बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ‘लोन’ को ‘राहत पैकेज’ में गिना जा रहा है।

Wed, 10 Jun 2020 08:17:47 (IST)

पंजाब सरकार ने सामुदायिक रसोई, लंगर और धार्मिक स्थानों पर प्रसाद के वितरण को अनुमति दी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

Wed, 10 Jun 2020 08:01:21 (IST)

देश में इस समय कितनी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उनकी लिस्ट यहां पर है।

Wed, 10 Jun 2020 07:45:18 (IST)

पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2 लाख पार कर गए हैं।

Wed, 10 Jun 2020 07:44:47 (IST)

अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,100 लोगों की मौत हुई है।

Wed, 10 Jun 2020 07:40:08 (IST)

ओडिशाः लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है।

Wed, 10 Jun 2020 07:38:39 (IST)

मंदिरों में प्रसाद और फूल वगैरह चढ़ाने की मनाही है। ऐसे में इनकी बिक्री करने वाले दुकानदार काफी परेशान हैं। तस्वीरें यूपी के कानपुर में तपेश्वरी देवी मंदिर की हैं।

Wed, 10 Jun 2020 07:36:48 (IST)

भारत में अब तक कोरोना संक्रमण ने 7,466 लोगों की जान ली है।

Wed, 10 Jun 2020 07:36:18 (IST)

भारत में कोरोना के अबतक 2,66,598 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,29,214 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Wed, 10 Jun 2020 07:36:02 (IST)

नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और अनलॉक-1 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here