देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा हुई है।
भारत में कोरोना के अबततक 2,76,583 केस सामने आए हैं जिनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं जबकि 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस सामने आए और 279 मौतें रिपोर्ट की गईं।
जून में कोरोना की डरावनी रफ्तार, सिर्फ 9 दिनों में आया मई के मुकाबले आधे से ज्यादा केस
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कि शायद भारत दुनिया का पहला देश होगा जहां बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ‘लोन’ को ‘राहत पैकेज’ में गिना जा रहा है।
“शायद भारत दुनिया का पहला देश होगा जहां बैंकों द्वारा दिए जाने वाले "लोन" को "राहत पैकेज" में गिना जा रहा है।… https://t.co/SUOfEEcyZq
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1591759447000
पंजाब सरकार ने सामुदायिक रसोई, लंगर और धार्मिक स्थानों पर प्रसाद के वितरण को अनुमति दी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
It has now been decided to allow community kitchens, langar and serving of 'prasad' at religious places, subject to… https://t.co/QZMSoYeNPW
— ANI (@ANI) 1591756910000
देश में इस समय कितनी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उनकी लिस्ट यहां पर है।
पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2 लाख पार कर गए हैं।
Peru surpasses 200,000 coronavirus infections, according to the health ministry: AFP news agency
— ANI (@ANI) 1591739859000
अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,100 लोगों की मौत हुई है।
ओडिशाः लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है।
Jajpur: Migrant workers who have returned to their native villages amid lockdown are getting employment under MGNRE… https://t.co/ZqgAqpEYor
— ANI (@ANI) 1591750869000
मंदिरों में प्रसाद और फूल वगैरह चढ़ाने की मनाही है। ऐसे में इनकी बिक्री करने वाले दुकानदार काफी परेशान हैं। तस्वीरें यूपी के कानपुर में तपेश्वरी देवी मंदिर की हैं।
Kanpur:Shopkeepers who sell flowers&prasad outside Tapeshwari Devi temple have been left in lurch as govt has not a… https://t.co/FJE1yz1wIl
— ANI UP (@ANINewsUP) 1591745105000
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण ने 7,466 लोगों की जान ली है।
भारत में कोरोना के अबतक 2,66,598 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,29,214 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और अनलॉक-1 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…