Coronavirus Effect: जापान की अर्थव्यवस्था में 27.8 फीसदी की भारी गिरावट, आशंका से ज्यादा गिरी GDP


टोक्योः कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अप्रैल-जून तिमाही में जापान की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी में 27.8 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और ये अभी तक की रिकॉर्ड कमी है. आज जारी सरकारी डेटा के मुताबिक ये बात कही गई है.

तिमाही आधार पर भी गिरी जीडीपी

कैबिनेट कार्यालय ने बताया कि जापान के जीडीपी में देश की वस्तुओं और सेवाओं का योग तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.8 फीसदी गिर गया है. इस वार्षिक दर के आधार पर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर ये दर साल भर जारी रही तो देश की जीडीपी पर क्या असर पड़ेगा.

1980 के बाद से आई सबसे बड़ी गिरावट

जापान के मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि ये ताजा गिरावट दूसरे विश्व युद्ध के बाद से आई सबसे बड़ी गिरावट है लेकिन जापान के कैबिनेट कार्यालय ने बताया कि ये ताजा आंकड़े 1980 की तुलना के आधार पर तय किए गए हैं. इससे पहले देश की आर्थिक हालत इतनी खराब तब हुई थी जब 2008-2009 में ग्लोबल आर्थिक संकट आया था.

आशंका से ज्यादा गिरी जापान की तिमाही

जापान में ये लगातार तीसरी तिमाही है जब आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पहले आशंका जताई गई थी के देश की जीडीपी 27.2 फीसदी तक सिकुड़ सकती है या कम हो सकती है लेकिन सोमवार को सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो सरकार की आशंका से ज्यादा ही हैं.

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान पहले से ही प्रभावित होने लगी थी जब पिछले साल के अंत में कोरोना वायरस का प्रकोप हुआ था. गिरावट धीरे-धीरे बढ़ती गई जब कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंधों के चलते आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा है.

काफी समय से जापान की अर्थव्यवस्था पर निगेटिव असर

जापान की अर्थव्यवस्था जवनरी-मार्च तिमाही के दौरान 0.6 फीसदी सिकुड़ गई थी और पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान भी ये 1.8 फीसदी की गिरावट के बाद ये आशंका जताई जाने लगी थी कि इसमें सुस्ती जारी रह सकती है. वहीं जुलाई-सितंबर में जापान की आर्थिक विकास दर सपाट रही थी.

जापान का एक्सपोर्ट 56 फीसदी गिरा

अप्रैल-जून के दौरान जापान के एक्सपोर्ट में 56 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है और निजी खपत में सालान 29 फीसदी की बड़ी गिरावट का आंकड़ा आया है.

लॉकडाउन हटाने की शुरुआत हुई पर कोरोना का असर अब भी

जापान सरकार ने मई के अंत में देश में लागू लॉकडाउन को हटाना शुरू किया था. जापान की अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक असर देखा जा रहा था लेकिन हाल ही में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर जापान की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है. निजी खपत और लोगों के खर्चों में कमी का असर देश में कारोबार पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें

Petrol rate: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ

अमेरिकी अखबार के खुलासे पर कांग्रेस ने की JPC जांच की मांग, Facebook-Whatsapp पर BJP-RSS के कंट्रोल का आरोप



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here