तमिलनाडु: कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद आज कोयंबटूर के फूल बाजार में भारी भीड़ जमा हुई। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 9,227 पॉजिटिव मामले हैं।
Tamil Nadu: Huge crowd gathered at the flower market in Coimbatore today amid #COVID19 lockdown. There are total 92… https://t.co/IoqkJneSin
— ANI (@ANI) 1589445373000
तमिलनाडु: चेन्नै में असम से आए प्रवासी मजदूरों ने असम सरकार से अपनी घर वापसी की अपील की। मजदूरों का कहना है कि उनके पास अब एक भी पैसा नहीं है।
Tamil Nadu: Assamese migrant workers in Chennai appeal to the Assam government to facilitate their return to the st… https://t.co/mmnLliP54N
— ANI (@ANI) 1589445752000
दिल्ली में अबतक कोरोना से 115 लोगों की मौत।
दिल्ली में 24 घंटे में 472 नए केस, कुल 8,470
आप सब के सुझावों को लेकर आज शाम 4 बजे SDMA और LG साहब से साथ एक बैठक हैं, उसके बाद इसका ड्राफ्ट बनाकर हम केंद्र सरकार को भेजेंगे। केंद्र सरकार 2-3 दिन में आदेश देगी की दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा। जो भी खुले, हमें सामाजिक दूरी के साथ सभी नियमों का पालन करना है।
– अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
सभी सुझावों के ऊपर शाम 4 बजे एलजी के साथ बैठक होगी। इसके बाद हम प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजेंगे कि दिल्ली में कितनी ढील दी जाएः केजरीवाल
लॉकडाउन तो आसान था, लेकिन अर्थव्यवस्था को खोलने में बहुत मेहनत करनी होगीः केजरीवाल
रेड जोन के अंदर किसी भी तरह की ऐक्टिविटी नहीं होने चाहिए, मुझे ऐसे भी सुझाव मिले हैंः केजरीवाल
लोगों का मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कम सवारियों के साथ खोलना चाहिए, मेट्रो को भी लिमिटेड तरीकों से खोला जाना चाहिए। मार्केट कॉम्प्लेक्स के लोगों के भी बहुत सुझाव आए हैं, खासकर वहां पर ऑड-ईवन लागू किए जाने का सुझाव कई लोगो ने भेजा है।
– अरविंद केजरीवाल
2 दिन पहले लॉकडाउन में कितनी ढील देनी चाहिए, इसको लेकर जनता से सुझाव मांगे थे, हमने तय किया की इसका निर्णय AC कमरों में बैठ कर नहीं करेंगे, इसलिए हमने जनता से सुझाव मांगे थे। तकरीबन 5 लाख से ज्यादा सुझाव हमारे पास आए हैं।
– अरविंद केजरीवाल
दिल्लीवासियों, दिल्ली में लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए- इस पर अपने सुझाव देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। 5 लाख से ज़्यादा सुझाव मिले हैं। आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगेः केजरीवाल
तबलीगी जमात से जुड़े सभी लोगों की तुरंत रिहाई को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि क्वारंटीन सेंटर के नाम पर 35 दिनों से ज्यादा वक्त से इनको हिरासत में रखा गया है। मामले की सुनवाई कल होगी।
Plea moved in Delhi High Court seeking immediate release of all persons related to Tabligi Jamaat, alleging that th… https://t.co/uoNENGqA9T
— ANI (@ANI) 1589439968000
भारतीयों को वापस लाने के लिए फिर मालदीव पहुंचा आईएनएस जलश्व।
ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलश्व माले पहुंचा। कल यानी 15 मई को आईएनएस जलश्व मालदीव से भारतीयों को लेकर भारत र… https://t.co/iTkzoeyt8H
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589440656000
कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कर्नाटक में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 981 हो गई है जिनमें से 456 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 35 लोगों की मौत हो गई है।
22 more #COVID19 cases reported in Karnataka between 5 pm yesterday & 12 pm today. Total number of cases in the sta… https://t.co/vz0JTWm6ka
— ANI (@ANI) 1589439483000
बीते 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2100 हो गई। इनमें से 1192 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है।
36 new #COVID19 positive cases were reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours. The total number of positive c… https://t.co/qun104GR34
— ANI (@ANI) 1589438787000
वे बिहार के मजदूर थे। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। उनका पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है। उनके शव को बिहार में उनके रिश्तेदारों को भेजा जाएगा। हादसे में 4 लोग घायल भी हुए थे, इनमें से 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है: मुजफ्फरनगर एडीएम (वित्त) आलोक कुमार
They were labourers from Bihar. 6 people died. Their postmortem has been done. Their bodies will be sent to their r… https://t.co/MF9lA9ac6i
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589438299000
असम: दिल्ली से यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन आज डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी ट्रेन से आए एक परिवार के 4 लोगों में मामूली बुखार के लक्षण दिखे। परिवार को क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया है और कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।
Assam: A special train, carrying passengers from Delhi, arrived at Dibrugarh railway station today on which 4 peopl… https://t.co/CfCH9kCnFF
— ANI (@ANI) 1589437979000
विशेष ट्रेनों के लिए अब तक 2,34,411 यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं। यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) के तहत अब तक कुल 45.30 करोड़ रुपये किराया मिला है: भारतीय रेलवे
2,34,411 passengers have booked tickets till now for special trains. Total Passenger Reservation System (PRS) fare… https://t.co/LDSz2bKFJ6
— ANI (@ANI) 1589437611000
देहरादून में कोरोना वायरस के तीन नए केस पाए गए। ये तीनों दूसरे राज्यों से लौटकर आए थे। इसी के साथ उत्तराखंड में कुल मामलों की संख्या 75 हो गई है।
13 मई से IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों का गंतव्य पता लेना शुरू कर दिया है। इससे हमें बाद में आवश्यकता पड़ने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने में मदद मिलेगी: भारतीय रेलवे
With effect from 13th May, IRCTC has started taking the destination address of all passengers, booking online ticke… https://t.co/UeB5gYvEmL
— ANI (@ANI) 1589435227000
रेलवे ने 30 जून तक बुक सभी टिकटों को रद्द किया।
महाराष्ट्र: दिल्ली से यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
Maharashtra: A special train, carrying passengers from Delhi arrived at Mumbai Central railway station. All passeng… https://t.co/nrfZgwEzHC
— ANI (@ANI) 1589436607000
गुजरातः दिल्ली से साबरमती पहुंची स्पेशल ट्रेन। यात्रियों का कहना है कि यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया।
Gujarat: A special train, carrying passengers from Delhi, arrived at Sabarmati Junction railway station today. A pa… https://t.co/082fJ4sVS5
— ANI (@ANI) 1589435960000
पुलिस पर हमले के आरोप में महाराष्ट्र में अबतक 770 गिरफ्तार।
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना केस 1000 पार
चंडीगढ़: सेक्टर -43 में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) पर प्रवासी कामगारों का जमावड़ा शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों में सवार होने से पहले सभी श्रमिकों की जांच की जाएगी।
Chandigarh: Migrant workers have started gathering at Interstate Bus Terminal (ISBT) in Sector-43 today. All the wo… https://t.co/ur9tdd3KbC
— ANI (@ANI) 1589435691000
बीते 24 घंटे के दौरान सीआईएसएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। देशभर में सीआईएसएफ में कोरोना संक्रमण के कुल 106 मामले मिले हैं।
No #COVID19 cases reported among Central Industrial Security Force personnel in the last 24 hours. Total cases amon… https://t.co/DoXAjCO1JZ
— ANI (@ANI) 1589435226000
नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए। इसी के साथ नेपाल में कुल मामलों की संख्या 250 हो गई।
Nepal's Health Ministry revises the number of #COVID19 cases in the country to 245, acknowledging there was repetit… https://t.co/kidCWfnOrX
— ANI (@ANI) 1589434786000
मुंबई से चली स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची। टेन से उतरने के बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
Delhi: A special train, carrying passengers from Mumbai, arrived at New Delhi railway station. Passengers were scre… https://t.co/SEX8hsgq3Y
— ANI (@ANI) 1589434465000
सीएम ने जनता से सुझाव मांगा थे, हमें करीब 5 लाख सुझाव मिले। एक पॉलिसी तैयार की जा रही है और आपको 2-3 दिनों में इसके बारे में पता चल जाएगा। जो कुछ भी खुलेगा उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
CM had sought suggestions from the public, we got around 5 lakh suggestions. A policy is being formulated & you wil… https://t.co/KeNgnQ9Laf
— ANI (@ANI) 1589434196000
मुजफ्फरनगर हादसा: बिखरी पूड़ी-सब्जी…हाथ पर खाना! मजदूरों की दर्दनाक दास्तां
रोहिणी जेल के कैदी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 20 अन्य कैदियों और 5 जेल स्टाफ को क्वारंटीन किया गया।
दिल्ली की रोहिणी जेल के एक कैदी को कोरोना हुआ। वह इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती था और 10 मई को उसका ऑपरेशन हुआ था।
1 inmate of Delhi's Rohini Jail has tested positive for #COVID19. He was in DDU hospital for some intestinal proble… https://t.co/0IiyTPsK18
— ANI (@ANI) 1589433074000
मैं आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मैं एमएसएमई विभाग का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ समन्वय करके 56,754 लाभार्थियों को एक बार में 2002 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
I express my gratitude towards Prime Minister & Finance Minister for announcing the package and MSME Department for… https://t.co/mG9JbjVO7P
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589432973000
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन लोन मेला के तहत MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र से जुड़े लोगों को चेक सौंपा। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 36000 व्यापारी को 1600-2000 करोड़ रुपये के लोन दिए जाएंगे।
Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath hands over cheques to people involved in MSME (Micro, Small &… https://t.co/AAEoHchGfc
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589432176000
दिल्लीः कोविड-19 के मुद्दे को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक कल निर्माण भवन में होगी।
Delhi: Group of Ministers (GoM) meeting on #COVID19 to be held tomorrow at Nirman Bhawan.
— ANI (@ANI) 1589432791000
पीएम मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज के संदर्भ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman will address a press conference today at 4 PM. (file pic) https://t.co/GN4gIsd5qy
— ANI (@ANI) 1589432702000
भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 को या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द किया। 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों पर रिफंड मिलेगा। सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पूर्ववत ही चलेंगी।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह मृतकों के शवों को मध्य प्रदेश से मंगाकर उनके परिजनों व रिश्तेदारों को सौंपे जाएंः यूपी सीएमओ
मध्य प्रदेश के गुना में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले यूपी के मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए 50,000 हजार रुपये दिए जाएंगे।
UP CM announces Rs 2 Lakh each ex-gratia to next of the kin of the workers from UP who died in a road accident in M… https://t.co/3B2N4fbjcv
— ANI (@ANI) 1589432154000
इसके अलावा अधिकारियों को मृतकों का शव बिहार उनके घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त से जांच के बाद मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया हैः यूपी सीएमओ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर हादसे का शिकार हुए मृतक मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को भी 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
CM announces Rs 2 Lakh each ex-gratia to next of the kin of the deceased & compensation of Rs 50,000 each to injure… https://t.co/05rdJ2SmUD
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589430230000
इससे पहले यूपी में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर पंजाब से निकले थे और पैदल ही अपने घर बिहार जा रहे थे।
मध्य प्रदेशः बीती रात गुना में एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। सभी मृतक 8 मजदूर महाराष्ट्र से चले थे और यूपी में अपने-अपने गांव जा रहे थे।
Madhya Pradesh: 8 labourers dead & around 50 injured after the truck they were travelling in, collided with a bus i… https://t.co/RWbFUsfffe
— ANI (@ANI) 1589422580000
बिहारः समस्तीपुर में शंकर चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। बस मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही थी और इसमें करीब 32 प्रवासी मजदूर सवार थे।
Bihar: At least 2 dead, 12 injured in a collision between a bus and a truck today near Shankar Chowk in Samastipur.… https://t.co/49MHhcZQH4
— ANI (@ANI) 1589425190000
इन यात्रियों को स्टेशन से बसों के जरिए क्वारंटीन सेंटर या होटल पहुंचाया जाएगा।
कर्नाटकः यात्रियों के लेकर दिल्ली से बेंगलुरु पहुंची स्पेशल ट्रेन। स्टेशन पहुंचते ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
Karnataka: A special train, carrying passengers from Delhi, arrived at Bengaluru City railway station today. All th… https://t.co/eC0gmhhSta
— ANI (@ANI) 1589427209000
सुबह 9 बजे तक ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 611 हो गई। इन 73 लोगों में से 71 लोग दूसरे प्रदेशों से लौटकर आए हैं।
73 new positive cases reported in Odisha till 9 am – 3 in Khordha, 43 in Ganjam, 9 in Bhadrak, 17 in Jajpur, 2 in S… https://t.co/DJJsT10LGl
— ANI (@ANI) 1589428990000
राजस्थान में आज कोरोना के 66 नए केस सामने आए और एक मौत रिपोर्ट की गई। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,394 हो गई और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया।
With 66 new positive cases of #COVID19 and 1 death reported in Rajasthan till 9 am today, the total number of posit… https://t.co/5LS7RPHFYq
— ANI (@ANI) 1589429147000
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। ये सभी देश के अलग-अलग राज्यों से अपने घर वापस जा रहे थे।
बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। देश में ऐक्टिव केसों की कुल संख्या 49,219 है।
Spike of 3722 #COVID19 cases & 134 deaths in the last 24 hours. Total positive cases in the country is now at 78003… https://t.co/jCBw2cU0mB
— ANI (@ANI) 1589426598000
भारत में कोरोना के अबतक 78,003 केस सामने आए हैं जिनमें से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26,235 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इससे पहले यूपी में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर पंजाब से निकले थे और पैदल ही अपने घर बिहार जा रहे थे।
मध्य प्रदेशः बीती रात गुना में एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। सभी मृतक 8 मजदूर महाराष्ट्र से चले थे और यूपी में अपने-अपने गांव जा रहे थे।
Madhya Pradesh: 8 labourers dead & around 50 injured after the truck they were travelling in, collided with a bus i… https://t.co/RWbFUsfffe
— ANI (@ANI) 1589422580000
बिहारः समस्तीपुर में शंकर चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। बस मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही थी और इसमें करीब 32 प्रवासी मजदूर सवार थे।
Bihar: At least 2 dead, 12 injured in a collision between a bus and a truck today near Shankar Chowk in Samastipur.… https://t.co/49MHhcZQH4
— ANI (@ANI) 1589425190000
दिल्लीः गाजीपुर की थोक फल व सब्जी मंडी को दो दिनों के लिए बंद किया गया। मार्केट के सेक्रेटरी और डेप्युटी सेक्रेटरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा।
Delhi: Wholesale fruit & vegetable market in Gazipur has been closed for 2 days for sanitisation, after secretary &… https://t.co/28quP0kKt3
— ANI (@ANI) 1589425299000
कोरोना वायरस लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलने का कितनी बेसब्री से इंतजार हो रहा था यह आए ताजा आंकडे़ बताते हैं। दिल्लीवालों ने ठेके खुलने के 9 दिनों के अंदर ही 84 करोड़ रुपये की शराब गटक ली है। राजधानी दिल्ली समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में 4 मई से ठेके खोल दिए गए थे। इससे पहले कोरोना लॉकडाउन में 40 दिन शराब की दुकानें बंद रही थीं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोज तकरीबन 300 गाड़ियां चला सकती है लेकिन कई राज्य ये सुविधा ले ही नहीं रहे हैं। वे अपने यहां के लोगों को बुलाना ही नहीं चाहते हैं। ऐसे में क्या किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को हो रही सुनवाई के दौरान ही संकेत दे दिया था कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जल्दी ही निर्देश जारी होगा जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और जजों से कहा जाएगा कि वह तय पोशाक (काला कोट) अथवा गाउन न पहनें। अब इसको लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को काला कोट पहनने से छूट दी गई। अब वह सुनवाई के दौरान प्लेन सफेद नेक बैंड के साथ सफेद शर्ट/सफेद सलवार कमीज/सफेद साड़ी पहन सकते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अमेरिका में अबतक 84,059 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटों के दौरान अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 1,813 लोगों की मौत हो चुकी है।
United States recorded 1,813 #coronavirus deaths in the past 24 hours, bringing the total to 84,059, according to J… https://t.co/iIJmeXYefm
— ANI (@ANI) 1589417202000
नेपाल में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए जिनमें से एक काठमांडू में मिला है और दूसरा कपिलवस्तु में। इसी के साथ नेपाल में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 245 हो गई।
Two new #COVID19 cases have been confirmed, one each in Kathmandu and Kapilvastu. The toll now stands at 245: Health Ministry, Nepal
— ANI (@ANI) 1589418819000
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर पैदल जा रहे 6 प्रवासी मजदूरों की कल देर रात एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मौत हो गई। अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
6 migrant workers who were walking along the Muzaffarnagar-Saharanpur highway killed after a speeding bus ran over… https://t.co/QzEwpZOFGy
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589421167000
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले सुनवाई के दौरान वकीलों को काला कोट (गाउन) पहनने से छूट मिली। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Advocates may wear “plain white-shirt/white-salwar-kameez/ white saree, with a plain-white neck band” during hearin… https://t.co/sOOuPUEdZM
— ANI (@ANI) 1589420443000
महाराष्ट्रः श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए नासिक से मध्य प्रदेश के रीवा के लिए रवाना हुए करीब 1,428 लोग।
Maharashtra: Around 1428 people left from Nashik in a 'Shramik special train' for Rewa in Madhya Pradesh, yesterday. https://t.co/ko5xP385cd
— ANI (@ANI) 1589411008000
भारत में कोरोना के अबतक 74,281 केस सामने आए हैं जिनमें से 2,415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24,386 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…