Fri, 24 Jul 2020 07:31:37 (IST)
Coronavirus India Live Updates: अमेरिका पस्त, एक दिन में 76 हजार से ज्यादा केस
भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कल फिर कोरोना ने रेकॉर्ड तोड़ दिया। कल 24 घंटे में 45,720 नए केस और 1,129 मौतें दर्ज हुईं। भारत में कोरोना के मामले 12,38,635 लाख के पार हो गए हैं। इनमें से 4,26,167 ऐक्टिव केस हैं और 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 29,861 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…
हाइलाइट्स
- अमेरिका को अब भी पस्त कर रहा कोरोना। पिछले 24 घंटे में 76,570 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके अलावा 1,225 लोगों की मौत हो गई।
New Update
मैं धार्मिक संगठनों के मुखिया से अपील करता हूं कि वे सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित करवाएं और लोगों को मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करें। मैं यह भी अपील करता हूं कि वे पब्लिक अनाउंसमेंट करके लोगों को जागरूक करेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह
देखिए डिब्रूगढ़ के क्वारंटीन सेंटर में कोरोना पेशंट्स का डांस
#WATCH Coronavirus patients dance and sing at a quarantine centre in Dibrugarh, Assam. (23.07.20) https://t.co/SBjtIrSdks
— ANI (@ANI) 1595550112000
ओडिशा सरकार ने जानकारी दी है कि बना लक्षण या हल्के लक्षण वाले वैसे कोरोना मरीज जिन्हें कोई अन्य बीमारी नहीं है उन्हें होम आइसोलेसन की सुविधा शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों पर भी लागू होगी।
कल महाराष्ट्र में कोरोना के 9,895 नए मामले, महामारी से 298 लोगों की मौत
झांसी में 120 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
अमेरिका को अब भी पस्त कर रहा कोरोना। पिछले 24 घंटे में 76,570 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके अलावा 1,225 लोगों की मौत हो गई।