आम्रपाली में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बैंक फ्लैट खरीदारों के लिए मंजूर लोन जारी करें। इस राशि का इस्तेमाल प्रोजेक्ट पूरे करने में हो।
रवि शंकर प्रसाद बोले, राहुल गांधी को समझना होगा कि अंतरराष्ट्रीय मामलों पर सवाल ट्विटर पर नहीं पूछे जाने चाहिए। जैसे चीन का मसला। उन्होंने इससे पहले बालाकोट हमले पर भी सबूत मांगे थे।
#Update: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक 5 आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
#UPDATE So far, five unidentified terrorists killed in Sugoo area of Shopian; operation underway: Kashmir Zone Poli… https://t.co/bvBuSlkIA0
— ANI (@ANI) 1591774790000
उत्तराखंड: भारतीय वायु सेना के एक एएन-32 परिवहन विमान ने चिन्यालीसौर हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग की है।
Uttarakhand: An AN-32 transport aircraft of the Indian Air Force has carried out a successful landing at Chinyalisa… https://t.co/mDPpoF5MQ8
— ANI (@ANI) 1591774122000
आग को अब 50 मीटर के दायरे तक सीमित कर दिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्हें लगभग 25-28 दिन चाहिए। हमने उस क्षेत्र से लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया है। पीएम मोदी ने राज्य को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है: असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल
The fire has now been confined to an area of 50 mtrs. Experts believe that they need around 25-28 days to control t… https://t.co/uA8x8h248Y
— ANI (@ANI) 1591774640000
सुप्रीम कोर्ट ने वित्तीय संस्थानों और बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन होम लोन को एनपीए घोषित किया गया है, उन्हें आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार आम्रपाली होमबॉयर्स को राशि जारी करनी होगी।
Supreme Court has directed financial institutions&banks that declared home loans as NPAs, will have to release the… https://t.co/OeQwR5aUhV
— ANI (@ANI) 1591774247000
लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच आज फिर से बातचीत हो रही है। यह बातचीत मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच हो रही है।
बिहार में कोरोना के 128 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,583 हो गई है।
अगर हम आपस में लड़ते रहे तो कोरोना जीत जाएगा। जबतक हम मिलकर नहीं लड़ेंगे, हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगेः केजरीवाल
31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.32 लाख केस संभव हैं, ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैः केजरीवाल
हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैंः केजरीवाल
LG और केंद्र के आदेश को लागू किया जाएगा। हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है: अरविंद केजरीवाल
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी आग अभी भी बुझाई नहीं जा सकी है।
#WATCH Fire continues to rage at the gas well of Oil India Ltd at Baghjan in Tinsukia district, 2 persons dead.… https://t.co/in0VeLJOJ5
— ANI (@ANI) 1591768555000
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी आग की वजह से अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है।
#UPDATE Assam: Two persons dead in the massive fire that broke out at the gas well of Oil India Ltd at Baghjan in T… https://t.co/1VKsDPABN0
— ANI (@ANI) 1591767336000
मुंबई में कोरोना संक्रमण के केस वुहान से ज्यादा हो गए हैं। वुहान में कुल 50,340 केस रेकॉर्ड किए गए थे जबकि मुंबई में कोरोना केस 51 हजार के पार हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: शाजापुर में कल रात एक कुएं की दीवार ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। ये मजदूर कुएं की दीवार का निर्माण करते थे।
Madhya Pradesh: 4 workers died last night in Shajapur after wall of the well which they were constructing slid. https://t.co/yuycPYFTvL
— ANI (@ANI) 1591766237000
दिल्ली पुलिस ने दो IPS महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने के लिए UPSC की तैयारी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने IT ऐक्ट की धारा 67 और 509 के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल आरोपी महिला को जमानत दे दी गई है। (एएनआई)
बिहारः पटना में अख्तर इमाम नाम के एक पशु प्रेमी ने अपनी पूरी संपत्ति अपने दो हाथियों मोती और रानी के नाम कर दी।
Bihar: Akhtar Imam, an animal lover from Patna, gives his entire property to his two elephants Moti & Rani. He says… https://t.co/9DzPOBhdpy
— ANI (@ANI) 1591764637000
#Update: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को और मार गिराया। इस तरह कुल तीन आतंकी ढेर हुए। इलाके में चल रहा ऑपरेशन समाप्त हुआ।
देश में कहां कितने कोरोना मरीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट
भारत में कोरोना के अबततक 2,76,583 केस सामने आए हैं जिनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं, 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस सामने आए और 279 मौतें रिपोर्ट की गईं। देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा हुई है।
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में से आग की लपटें अभी निकल रही हैं। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है।
#WATCH Fire flames continue to erupt from the gas well of Oil India Ltd at Baghjan in Tinsukia district, Assam. A t… https://t.co/S77rPx8Sbq
— ANI (@ANI) 1591761042000
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा- चीनी लद्दाख में हमारे क्षेत्र में घुस आए लेकिन पीएम चुप हैं और पूरे सीन से ही गायब हैं।
गौरतलब है कि फ्लॉयड की 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्ली भेदभाव के विरोध में अमेरिका समेत कई अन्य देशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड को यहां एक गिरजाघर में श्रद्धांजलि सभा के बाद दफना दिया गया। इस सभा में 500 से अधिक लोग शामिल हुए।
कनाडा और अमेरिका के बीच वाणिज्यिक ट्रक चलाने वाले 21 वर्षीय भारतीय नागरिक को 2,500,000 डॉलर की कीमत की मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
विशाखापत्तनम गैस लीक के मामले की जांच के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने एक हाई पावर कमिटी का गठन किया। कमिटी को 22 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
अयोध्याः रामजन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर आज भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया जाएगा। (ANI)
जम्मू-कश्मीरः राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने आज सुबह 7.30 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना पाक की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,100 लोगों की मौत हुई है।
पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा, राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है भारत-चीन तनाव पर राहुल गांधी का बयान
राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य ने बताया कि असम सरकार आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं आग से आसपास के गांवों के लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं। आग अब गांवों में फैलती जा रही है।
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में आग लग गई।
इस बैठक से तय होगा कि भारत और चीन के बीच तनाव किस हद तक कम होगा। ऐसे में इस मीटिंग पर हर किसी की नजर टिकी है।
ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तीन पॉइंट्स से चीनी सैनिकों के कुछ पीछे हटने के बाद पूरी तरह विवाद खत्म करने को लेकर आज फिर भारत और चीन सेना के मेजर जनरल स्तर पर बातचीत होने जा रही है।
दिल्ली और मुंबई में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आंशका: डॉ रणदीप गुलेरिया
16अप्रैल को लॉकडाउन उल्लंघन के केस में 2लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में दोनों ने पुलिस स्टेशन में टिक-टॉक वीडियो बनाया। उनमें से एक को पहले बेल मिल गई थी।बाद में जब वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली तो हमने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया: एस.जी.सोलंकी ACP, सयाजीगंज ,वडोदरा
16अप्रैल को लॉकडाउन उल्लंघन के केस में 2लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में दोनों ने पुलिस स्टेशन में टिक-टॉक वी… https://t.co/PkyIjOiugi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1591706106000
बिहारः पटना के एक होटल में पीपीई किट पहनकर ग्राहकों को खाने-पीने का सामान सर्व कर रहे हैं कर्मचारी। होटल के जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार का कहना है कि ग्राहकों के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया है। हम सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं।
211 fresh #COVID19 positive cases reported in Madhya Pradesh, 6 new cases of death and 193 people cured from the di… https://t.co/z72jxGkQgi
— ANI (@ANI) 1591724319000
बिहारः पटना के एक होटल में पीपीई किट पहनकर ग्राहकों को खाने-पीने का सामान सर्व कर रहे हैं कर्मचारी। होटल के जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार का कहना है कि ग्राहकों के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया है। हम सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं।
Bihar: Staffers of a hotel in Patna seen serving its customers while wearing PPE kits. Pranav Kumar, General Manage… https://t.co/IyNcV5iM7o
— ANI (@ANI) 1591723924000
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने आज उत्तर प्रदेश में गो वंश की रक्षा करने और गोवध को रोकने के लिए गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश,2020 पर मुहर लगाई।
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने आज उत्तर प्रदेश में गो वंश की रक्षा करने और गोवध को रोकने के लिए गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादे… https://t.co/F1BHXCXCbR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1591722688000
हैदराबाद की सरदार वल्लभ भाई पटेल नैशनल पुलिस अकैडमी में 2 ट्रेनी आईपीएस और एक लाइब्रेरी असिस्टेंट कोरोना पॉजिटिव मिले।
सुरक्षाबलों ने खूफिया सूचना के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा के ओवरग्राउंड वर्कर फारूक-अहमद मलिक को किया गिरफ्तार। फारूक ने बतया कि उसे नैशनल हाइवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट पहुंचाने को कहा गया था।
मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने मंत्रियों जयंता कुमार, लेतपाओ हाओकिप के साथ इम्फाल के मेत्राम गांव के UNACCO स्कूल का किया दौरा। स्कूल को कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा तब्दील।
Manipur: CM N Biren Singh, along with state Health & Family Welfare Minister, L Jayantakumar and Youth Affairs & Sp… https://t.co/1vOROaJtMq
— ANI (@ANI) 1591722796000
असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुण बोरा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर तिनसुकिया के बाघजन में गैस के कुएं में लगी आग को काबू करने में केंद्र के तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
Assam Congress Pres Ripun Bora writes to Union Min Dharmendra Pradhan,asking him for 'immediate intervention by Pet… https://t.co/kHyn6hFNsq
— ANI (@ANI) 1591721887000
150 करोड़ के लगभग खर्चा इनकी वर्चुअल रैली में आया होगा। उन पैसों से प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में घर पहुंचाया जा सकता था: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
केंद्र सरकार से डिमांड तो बहुत है पर दुर्भाग्य है कि वहां से हमें एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला है। हम अपने सीमित संसाधनों में काम कर रहे हैं। वहीं इस कोरोना काल में भी भाजपा अपनी राजनीति के रंगों में रंगी दिख रही है: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
केंद्र सरकार से डिमांड तो बहुत है पर दुर्भाग्य है कि वहां से हमें एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला है। हम अपने सीमित संसाध… https://t.co/RSjm0YGBQW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1591718966000
दिल्ली में कल से सस्ती होगी शराब, MRP पर नहीं लगेगी 70 फीसदी कोरोना फीस। केजरीवाल सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन। वैट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी लागू रहेगी।
असम में आज कोरोना के 102 नए मरीज मिले। राज्य में कुल केस 2937 हुए, एब तक 784 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 5 लोगों की मौतः असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा
A total of 102 #COVID19 positive cases reported in Assam today so far. The total number of positive cases reported… https://t.co/oZUIHN8Cef
— ANI (@ANI) 1591720953000
दिल्ली सरकार ने पहले राजधानी के निजी अस्पतालों के 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रखने का आदेश दिया था। अभ 22 निजी अस्पतालों से बातचीत के बाद रिजर्व बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। राजधानी के 22 निजी अस्पतालों में 3456 बेड मरीज कोरोना मरीजों के लिए रिजर्वः दिल्ली सरकार
In continuation of Delhi govt's order where 20% of total beds in pvt hospitals were reserved for #COVID19 treatment… https://t.co/eP2r3uugQA
— ANI (@ANI) 1591720898000
पाकिस्तान के पंजाब के चक 52/B यजमान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के घरों को निशाना बनाकर तोड़ने के खिलाफ भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध दर्ज करवाया। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ भारतीय सिविल सोसाइटी के लोगों ने गंभीर चिंता जताई हैः सूत्र
राजस्थान में कोरोना के 369 नए केस सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज 211 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल मामले 11,245 हुए हैं और 255 लोगों की अब तक मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान
A total of 369 #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today, 9 deaths and 211 recovered also reported. The t… https://t.co/3P3BDXHF8b
— ANI (@ANI) 1591718326000
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए केस सामने आए हैं। आज 325 लोग ठीक हुए और 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 11,335 हो चुके हैं। 6669 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 301 लोगों की मौत हुई हैः उत्तर प्रदेश सरकार
389 positive cases reported in the state in last 24 hours; 325 discharged and 18 deaths re[orted during the period.… https://t.co/tsCKiM5iA6
— ANI UP (@ANINewsUP) 1591717349000
पैरिस का एफिल टावर 25 जून से आम लोगों के लिए खुलेगाः AFP
उत्तराखंड चारधाम देवास्म बोर्ड ने राज्य के बाहरके लोगों के लिए चार धाम यात्रा 30 जून तक स्थगित की। उत्तराखंड के लोग सीमित संख्या में कर सकेंगे यात्रा।
गोवा में आज कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 359 हुएः स्वास्थ्य विभाग, गोवा
The total number of COVID19 cases in Goa is now 359 including 29 positive cases reported today: State Health Depart… https://t.co/mZbNServPO
— ANI (@ANI) 1591715480000
यहा काफी जरूरी है कि सभी एजेंसियों चाहे केंद्र सरकार की हों, राज्य सरकार की हों, स्थानीय निकाय हो, उन्हें एक साथ आकर इस माहामारी से लड़ना है। इस वजह से मैंने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और कई अच्छे सुझाव मिले हैंः दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल
It is absolutely essential that all agencies -be it central govt, state govt, local bodies – work together to fight… https://t.co/FesE4I8XLF
— ANI (@ANI) 1591714692000
मुंबई में आज कोरोना के 1015 नए मामले सामने आए हैं। आज 58 लोगों की मौत हुए। कुल मरीज 50878 हुएः म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई
दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के मरीजों के इलाज के केजरीवाल सरकार के फैसले पर रोक लगाने के बाद बोले उपराज्यपाल अनिल बैजल- यह समानता के अधिकार क जीने का अधिकार, जिसके अतंर्गत राइटू टु हेल्थ भी आता है, उसका उल्लंघन है। जब हेल्थ केयर का सवाल आता है तो यूनिवर्सल हेल्थ केयर राज्य की जिम्मेदारी है।
#WATCH It violated the Right to Equality & Right to Life, which includes Right to Health…When it comes to health… https://t.co/IXgwwqupCv
— ANI (@ANI) 1591713929000
मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर दिल्ली में कोरोना मामले काफी बढ़ जाते हैं तो एनसीआर के अन्य शहरों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में इलाज का इंतजाम किया जा सकता है। ऐसे वक्त में लोगों से साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है।
एम्स के निदेशक रणदीर गुलेरिया ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि राजधानी में सभी लोगों का इलाज हो, किसी से भेदभाव नहीं होना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 372 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 8985 हैं। इनमें से 4950 ऐक्टिव केस हैं और 3620 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 415 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, पश्चिम बंगाल
372 more #COVID19 cases reported in West Bengal today. Total number of cases in the state is now at 8985, including… https://t.co/kQKPyTjsP2
— ANI (@ANI) 1591713727000
हरियाणा में आज कोरोना के 355 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 5209 हुएः स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा
महाराष्ट्र में कोरोना के 2259 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 90787 हुए। इनमें से 42638 लोग ठीक हो चुके हैं और 44849 ऐक्टिव केस हैं।अब तक राज्य में 3289 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
भारत और फिलीपींस इस महामारी के आर्थिक और स्वास्थ्य पर प्रभाव को कम करने में सहयोग करेंगे और हिंद-प्रशांत के क्षेत्र में अपने कॉमन विजन को आकार देंगेः पीएम मोदी
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते के साथ कोरोना और अन्य मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। फिलीपींस में भारतीय समुदाय का ध्यान रखने के लिए मैंने उन्हें शुक्रिया कहाः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते को आश्वस्त किया है कि मानवता के कल्याण के लिए भारत अपनी क्षमता के अनुसार सस्ते फार्मास्युटिकल प्रॉडक्ट्स (आविष्कार होने के बाद वैक्सीन समेत) की मैन्युफैक्चरिंग करता रहेगाः पीएमओ
दोनों देशों के नेताओं ने एक-दूसरे के क्षेत्र में नागरिकों के वेलफेयर के लिए सहयोग बढ़ाने की प्रशंसा की। फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते ने आवश्यक फार्मा की सप्लाई के भारतीय कदम की तारीफ कीः पीएमओ
पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते से फोन पर की बात। कोरोना की महामारी के दौरान दोनों देशों की सरकारो द्वारा उठाए गए कदमों पर हुई चर्चाः पीएमओ
Prime Minister Narendra Modi spoke on telephone today with Philippines President Rodrigo Duterte and discussed the… https://t.co/ocW3v3UsSJ
— ANI (@ANI) 1591711910000
यूपीः गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 38 नए मामले। जिले में कुल केस 691 हुए। फिलहाल 258 ऐक्टिव केस हैं, 423 लोग ठीक हो चुके हैं और 10 की मौत हुई हैः डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर
दिल्ली सरकार के पैनल ने प्रगति मैदान, तालकटोरा स्टेडियम, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने का सुझाव दिया।
तेलंगानाः 3 महिलाओं समेत 5 रोहिंग्याओं को संगारेड्डी जिले के जहीराबाद से गिरफ्तार किया गया। जहीराबाद टाउन के इलाके के इंस्पेक्टर का कहना है कि इनके खिलाफ देश में अवैध तरीके से घुसने, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फौरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को मेडिकल सामानों की दूसरी खेप भेजने के लिए पत्र लिखकर ‘शुक्रिया’ कहा।
On behalf of the government and people of Seychelles, President Danny Faure has written to PM Narendra Modi to tha… https://t.co/k3uiRC3f6m
— ANI (@ANI) 1591709886000
नैनीताल हाई कोर्ट ने ‘उत्तराखंड फॉर्मर सीएम फैसिलिटी ऐक्ट 2019’ को असंवैधानिक घोषित किया। कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से अभी के बाजार भाव पर किराया वसूली और स्टाफ, सिक्यॉरिटी समेत अन्य सुविधाओं के लिए भी पैसे वसूलने को कहा।
Nainital High Court declares 'Uttarakhand Former CM Facility Act 2019' unconstitutional. Court has asked state govt… https://t.co/RofSbKT2oK
— ANI (@ANI) 1591709586000
कर्नाटकः बेंगलुरु में कराटे कोच का कहना है कि कोरोना की वजह से उन्हें कोरोना की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। स्कल और कोचिंग क्लास आदि बंद हैं। एक कोच फिरोज खान का कहना है कि वे 3 महीने से घर बैठे हुए हैं और उन्हें कराटे के अलावा और कुछ नहीं आता। उनके पास इनकम का कोई और स्त्रोत नहीं है।
Karnataka: Karate coaches in Bengaluru say they're facing hardship amid #COVID19 pandemic, as schools & coaching cl… https://t.co/CL62xS2ts1
— ANI (@ANI) 1591709181000
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 147 नए मामले सामने आए औऱ 2 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 3990 हुए, इनमें से 1510 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 77 लोगों की मौतः कोविड नोडल ऑफिसर
147 more #COVID19 cases & 2 deaths reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours. The total number of cases in th… https://t.co/GeBKppMgRp
— ANI (@ANI) 1591708778000
आईसीसी ने क्रिकेट के नए नियमों में बदलाव की पुष्टि की। गेंद चमकाने के लिए स्लाइवा के इस्तेमाल पर होगी रोक और अंतरराष्ट्रीय सीरीज में घरेलू अंपायरों को होगी अंपायरिंग की अनुमति। टीमों को कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों को बदलने की इजाजत होगी। रिप्लेसमेंट के लिए मैच रेफरी की मंजूरी लेनी होगीः आईसीसी
तमिलनाडु में कोरोना के 1685 नए केस सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 34914 हुए। इनमें से 16279 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 307 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग तमिलनाडु
दिल्ली में कोरोना की स्थिति और इसको फैलने से रोकने के लिए की उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक की। बेड की उपलब्धता, ज्यादा टेस्टिंग, ऐम्बुलेंस की अच्छी सेवा आदि पर चर्चा कीः दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल
दिल्ली हिंसा मामलाः क्राइम ब्रांच ने कडकडडूमा कोर्ट में दायर की चार्जशीट। 15 जुलाई को मामले की सुनवाई।
महाराष्ट्र सरकार ने पर्यावरण विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग किया।
केरल में आज कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 1231 हैं। अब तक 848 लोग ठीक हो चुके हैंः केरल सरकार
91 new #COVID19 cases reported in Kerala today. The total active cases in the state stands at 1231, total of 848 pe… https://t.co/KTyF3arZRH
— ANI (@ANI) 1591706151000
पश्चिम बंगालः कोलकाता में एक सीबीआई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिला, कई अधिकारी क्वारंटीन।
कर्नाटक में आज कोरोना के 161 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 5921 हो चुके हैंः स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक
2 deaths and 161 new COVID19 positive cases reported from 8 June, 5pm till today 5pm, taking the total number of po… https://t.co/npbNzxba21
— ANI (@ANI) 1591705747000
मुंबई: बीएमसी के सीनियर अफसर की कोरोना से मौत, घर पर ही चल रहा था इलाज
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 437 हुए। राज्य में 184 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 237 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 की मौत हुईः स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश
The total number of COVID19 cases in Himachal Pradesh is now 437 including 184 active cases, 237 recovered and 5 de… https://t.co/MVErNqSKkt
— ANI (@ANI) 1591704320000
दिल्लीवालों का जीवन सुरक्षित रह सके इसके लिए ये फैसला लिया गया था। खट्टर सरकार और योगी सरकार के दवाब में फैसला बदला गया क्योंकि उनकी स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल फेल हैं: उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दिल्ली के अस्पताल सिर्फ दिल्लीवालों के लिए फैसले को बदलने पर आप नेता संजय सिंह
दिल्लीवालों का जीवन सुरक्षित रह सके इसके लिए ये फैसला लिया गया था। खट्टर सरकार और योगी सरकार के दवाब में फैसला बदला… https://t.co/Zqqh6zXsVZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1591703553000
भारत चीन सीमा विवाद पर दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच मेन पॉइंट्स पर चर्चा हुई ईस्टर्न लद्दाख में दोनों तरफ से सैनिकों को कम करने को लेकर बात हुई- फिंगर 4 से, पीपी-14 से, पीपी 15, पीपी- 17 अब ब्रिगेडियर और मेजर जनरल लेवल पर बात होगी। फिर इन पॉइंट्स पर बात होगी। दोनों तरफ से उम्मीद है कि पीपी-14, पीपी-15 और पीपी-17 से सैनिक हटाने की बात मेजर जनरल लेवल पर सुलझ जाएगी। फिंगर- 4 की स्थिति को लेकर फिर से कोर कमांडर लेवल पर बात हो सकती है। इसमें वक्त लग सकता है।
भारत-चीन सीमा विवादः सूत्रों के मुताबिक 6 जून की मीटिंग 6 घंटे चली। दो फेज में मीटिंग हुई। यह 11.30 में शुरू हुई। पहले आधे घंटे लेफ्टिनंट जनरल और चीन के मेजर जनरल की मीटिंग हुई। फिर दो घंटे डेलिगेशन लेवल मीटिंग हुई। लंच के बाद फिर यह मीटिंग हुई।
मेघालय सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले को पलटा। पहले 14 जून को खुलने थे राज्य धार्मिक जगहें।
1 मई से अब तक 4347 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को जरिए 60 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गयाः रेल मंत्रालय
रेलवे ने राज्यों से कहा है कि 24 घंटे को नोटिस के बाद वह राज्यों को श्रमिक स्पेशल ट्रेने उपलब्ध करवाता रहेगाः रेल मंत्रालय
बिना लक्षण वाले कोरोना के संदिग्धों की टेस्टिंग और अस्पतालों में दिल्ली के लोगों कि लिए सीट रिजर्व को लकेर कुछ को छोड़कर ज्यादातर पार्टियां सहमत नहीं थींः एलजी के आवास पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता
All parties, except a few, agreed that Chief Minister's decision of not testing asymptomatic people & reserving bed… https://t.co/QkoFYp6KJ2
— ANI (@ANI) 1591703290000
राष्ट्रय रायफल्स और बीएसएफ की जॉइंट पार्टी ने त्रागपोरा और लडूरा के बीच NH 701A पर आईईडी बरामद किया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी तो नष्ट किया।
An IED was recovered by a joint party of 32 Rashtriya Rifles and 40 Bn Border Security Force between Tragpora and L… https://t.co/nrjq88K7r7
— ANI (@ANI) 1591703277000
सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस समेत सभी तरह के कागजात की वैलिडिटी 30 सितंबर तक बढ़ाई।
न्यूयार्क में बैठकर भक्त ने किया काशी विश्वनाथ में पहला ई-रुद्राभिषेक। अमेरिका में जब रात के 3 बज रहे थे तो विश्वनाथ मंदिर में ई-रुद्राभिषेक कराने वाले प्रथम भक्त का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अभिनंदन।
यूपी में असिस्टेंट टीचर्स की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर हमला। बोलीं- आज सुबह मुझे पता चला कि कुछ टॉपर गिरफ्तार किए गए हैं, कुछ को कल गिरफ्तार किया गया था। अगर यह परीक्षा सही तरीके से आयोजित हुई थी तो यह मामले बार-बार क्यों आ रहे हैं?
I got to know this morning that the topper was arrested, some were arrested y'day. If this exam was conducted fairl… https://t.co/kFM4lelCV3
— ANI (@ANI) 1591702491000
उरी: पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद सीमावर्ती गांव में रह रहे लोगों की मदद करते हुए भारतीय सैनिक। गांव के सरपंच बोले- साढ़े पांच बजे के करीब पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दी थी, जिसमें गांव के 8 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए। सभी लोग सुरक्षित हैं।
उरी: पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद सीमावर्ती गांव में रह रहे लोगों की मदद करते हुए भारतीय सेना के सैनिक… https://t.co/d6sFTNcmby
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1591701414000