वंदे भारत मिशन के पांचवें दिन आज सात उड़ानें भारतीयों को लेकर लौटेंगी। लंदन से दिल्ली, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई, ढाका से मुंबई, दुबई से कोच्चि और कुआलालमपुर से चेन्नै की फ्लाइट इसमें शामिल है।
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान से आज यूके से भारत लौटे 300 लोग।
Karnataka: More than 300 Indians returned to Bengaluru from London, UK, on an Air India special flight early mornin… https://t.co/wDY2wh6EIY
— ANI (@ANI) 1589168426000
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा 103 लोगों का जान जा चुकी है।
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। अब तक कोरोना 2206 लोगों की जान ले चुका है। वहीं 20916 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं।
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। अब तक कोरोना 2206 लोगों की जान ले चुका है। वहीं 20916 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने कम लक्षण वाले कोविड मरीजों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
The Ministry of Health & Family Welfare has issued revised guidelines for home isolation of very mild/pre-symptomat… https://t.co/gnvY4ezViO
— ANI (@ANI) 1589167418000
आगर में चीफ मेडिकल ऑफिसर होंगे डॉ. आरसी पांडेय। वह डॉ. मुकेश वत्स की जगह लेंगे। आगरा में कोविड की स्थिति देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मुरादाबाद: ईट के भट्टे में काम शुरू होने से मज़दूरों को काफी राहत मिली है। एक मज़दूर (जमाल) ने बताया,”काम शुरू होने से मैं बहुत खुश हूं।अब हमें रोज़ी-रोटी मिलने लगी है। पहले बहुत दिक्कत हो रही थी लेकिन फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है।हमें425रुपए मज़दूरी मिलती है।”
राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोविड से लड़ने में भी तकनीक के योद्धा अपना योगदान दे रहे हैं। हम उन्हें सलाम करते हैं। उन्होंने 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए इसे मजबूत राजनीतिक नेतृत्व बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली मीटिंग में इसपर चर्चा होगी कि लॉकडाउन (Lockdown) को कैसे खत्म किया जाएगा।
किराया, टाइम टेबल और टिकट, यहां है स्पेशल ट्रेन के बारे में हर जानकारी
दिल्लीः गाजीपुर सब्जी मंडी में जरूरी सामान खरीदने इकट्ठे हुए लोग।
People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Delhi’s Ghazipur, to make purchases amid… https://t.co/Udo4BwhWgE
— ANI (@ANI) 1589160803000
अमेरिका से पहला विमान 225 भारतीयों को अपने वतन वापस लाएगा।
आज सुबह 4 बजे 1200 यात्रियों को लेकर सूरत से काठगोदाम, उत्तराखंड के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन।
A special train carrying 1200 passengers departed from Surat (Gujarat) for Kathgodam in Uttarakhand at 4 am: Uttara… https://t.co/h3XbjogSwx
— ANI (@ANI) 1589158142000
झारखंडः देर रात गिरिडीह में तीन और लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। सभी सूरत से लौटे थे। राज्य में कुल मामले 160 हो गए हैं।
यूएसः एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई आने के लिए लिबर्टी एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय। मुंबई से यह विमान अहमदाबाद जाएगा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
United States: Indian passengers arrive at Newark Liberty International Airport to board the Air India flight to Mu… https://t.co/dzKShkBCl4
— ANI (@ANI) 1589156971000