नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले। गौतमबुद्धनगर जिले में 17 नए मामलों के साथ संख्या 323 हो गई है।
मॉरिशस को दूसरी बार मिलीं भारत की तरफ से जरूरी दवाइयां।
पश्चिम बंगाल सरकार की रिक्वेस्ट के बाद भेजी गईं 10और एनडीआरएफ की टीमें। अम्फान तूफान की वजह से हुई तबाही के बाद जन-जीवन सामान्य करने में करेंगी सहयोग।
छत्तीसगढ़ः सुकमा के मनकापाल जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।
US की कंपनी स्प्रिंक्लर नें केरल हाई कोर्ट को बताया है कि उसने राज्य सरकार से मिला सारा डेटा डिलीट कर दिया है।
पश्चिम बंगाल में तूफान की वजह से नुकसान हुआ है। चीफ सेक्रटरी ने कहा है कि जब रीस्टोरेशन का काम हो जाएगा तो जानकारी देंगे और इसके बाद ट्रेनें चलाई जाएंगीः रेलवे बोर्ड
ITBP में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। अभी 93 ऐक्टिव केस हैं और 94 जवान ठीक हो चुके हैंः ITBP
स्पेशल ट्रेनों को चलाने की लागत का 85 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन कर रह रही है और 15 प्रतिशत राज्य सरकारें किराए के रूप में वहन कर रही हैंः रेलवे बोर्ड, चेयरमैन
प्रवासी श्रमिकों के लिए जो ट्रेनें चलाई जा रही हैं वे राज्य सरकार के समन्वय के साथ चलाई जा रही हैं। अगर जरूरत पड़ी तो 10 दिन के बाद भी ट्रेनें शेड्यूल की जाएंगीः रेलवे बोर्ड चेयरमैन
कोविड केयर सेंटर के लिए 5 हजार कोच तैयार किए गए हैं। इसमें लगभग 80 हजार बेड हैं। अभी 50 प्रतिशत ये कोच श्रमिक स्पेशल में इस्तेमाल हो रहे हैंः रेलवे बोर्ड चेयरमैन, विनोद कुमार यादव
आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जून से 200 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। शिकायत थी कि श्रमिक भाई बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं इसलिए टिकट काउंटर खोलने का भी फैसला किया गयाः रेल मंत्रालय
भारतीय रेल और राज्य सरकारों ने मिलकर अगले 10 दिनों के लिए एक शेड्यूल बनाया है और 2600 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 36 लाख यात्री सफर कर पाएंगेः रेल मंत्रालय
अगर किसी भी स्टेशन से ज्यादा संख्या में प्रवासी अपने घर जाना चाहेंगे तो उनके लिए भीी ट्रेन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगीः रेल मंत्रालय
पिछले 4 दिनों में 260 स्पेशल ट्रेनें चली हैं और आज तक 26 लाख लोग सफर कर चुके हैंः रेल मंत्रालय
अब तक 35 लाख से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का इस्तेमाल कर चुके हैं। बसों से 40 लाख से ज्यादा लोग यात्रा कर चुके हैं। 2 जून से रेलवे और भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा जिसके लिए 14 लाख बुकिंग हो चुकी हैंः गृह मंत्रालय
राज्यों ने लोगों के लिए काफी प्रबंध किए। लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई। राज्य के भीतर कार्यस्थलों की आवाजाही को अनुमति दी गई। बाद में अंतरराज्यीय आवाजाही की भी अनुमति दी गई। 1 मई को ट्रेन द्वारा भी लोगों को भेजने को अनुमति दी गईः प्रवक्ता, गृह मंत्रालय
28 मार्च को एक आदेश देकर राज्यों को कहा गया कि वे रिलीफ सेंटर और भोजन का प्रबंध कर सकते हैं। 3 अप्रैल को 11 हजार कोरोड़ से अधिक राश राज्यों को दी गईः गृह मंत्रालय
ओडिशा सरकार ने शराब की होम डिलिवरी को अनुमति दे दी है। कंटेनमेंट जोन से बाहर कल से शराब की होम डिलिवरी की जा सकेगी।
इंदौर के अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म। डॉक्टरों का कहना है कि मां और बच्चे सुरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के ऐक्टिव केस बढ़कर 2332 हो गए हैं। अब तक 3325 लोग ठीक हो गए हैं और 152 की मौत हुई हैः प्रधान स्वास्थ्य सचिव
महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के नियमों के कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है और विमान सेवा शुरू करने पर भी कोई फैसला अभी तक नहीं किया गया है।
हमने ऐलान से पहले सभी देशों के पैकेज के बारे में जानकारी ली। सभी का अध्ययन किया गया।
बीएसएफ में कोरोना के 21 नए मामले। सभी का इलाज चल रहा है। अब तक 268 केस आ चुके हैं। अभी 120 ऐक्टिव केस हैं।
हम कई रक्षा कंपनियों को संपर्क में हैं और मल्टिनैशनल डिफेंस कंपनियों को उत्तर प्रदेश लाने की कोशिश कर रहे हैं। डिफेंस सेक्टर में एफडीआई की सीमा बढ़ाने से राज्य के डिफेंस कॉरिडोर को फायदा होगाः सतीश महाना, उद्योग विकास मंत्री, यूपी
We are in touch with some defence companies & trying to bring multinational defence MNCs to Uttar Pradesh. Increase… https://t.co/h6dRbXTWzT
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590226712000
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिसकर्मी संजय गुर्जर की पत्नी को सौंपा 10 लाख रुपये का चेक। 5 मई को लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान हो गई थी मौत। सीएम ने डीआईजी देहरादून को संजय की पत्नी को पुलिसबल में नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया।
Uttarakhand CM hands over a cheque of Rs 10 Lakhs to wife of constable Sanjay Gurjar, from CM's Relief Fund. He los… https://t.co/7PzJU5T7YN
— ANI (@ANI) 1590225915000
पंजाब सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाकर 30 जून तक कियाः परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना
पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को भरोसा दिया कि कोरोना से उबरने के लिए के लिए भारत हर संभव मदद देता रहेगा। दोनों देशों के नेताओं ने भारत के सहयोग से चल रही विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की भी बात कही।
पीएम मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपित गोटबाया राजपक्षे से फोन पर की बात। कोरोना महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव पर हुई चर्चा।
जम्मू-कश्मीर के कटड़ा रेलवे स्टेशनसे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पिछले 4 दिनों में 13000 प्रवासी मजदूर रवाना हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए आज दोपहर 2206 यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेनः जम्मू-कश्मीर सरकार
More than 13000 migrant labourers stranded in Jammu & Kashmir have boarded from Katra railway station for Chattisga… https://t.co/GePDAt0iTl
— ANI (@ANI) 1590224608000
हम ज्यादा से ज्यादा उड़ानें बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले वक्त में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में काफी बढ़ोतरी होगीः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी
दिल्ली के महरौली में कल शनिधाम मंदिर खोलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दाती महराज के खिलाफ जांच शुरू की।
मैं सबको आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा। यह एक बेहतरीन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप है।इसकी तुलना में कुछ नहीं हैः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी
Arogya Setu app is something I would suggest to everyone as it is an excellent contact-tracing app. There is nothin… https://t.co/HuNKH55MDm
— ANI (@ANI) 1590223390000
महारष्ट्र के गोंदिया स्टेशन पर आज दोपहर तकरीबन 12 बजे पानी की बोतल लेकर भाग रहे हैं।ये ट्रेन श्रमिकों को हैदराबद से लेकर गोंदिया पहुची थी
हमने टचलेस बोर्डिंग के लिए सभी तैयारियाों की हैं। इसलिए प्लीज घर पर प्रिंटेड बोर्डिंग पास के साथ आएं या स्कैन ऐंड फ्लाई किओस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों की मदद ली जा सकती हैः विदेह जयपुरियार, CEO,दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
विमान सेवा शुरू होना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। विमान यात्रा मेरे हिसाब से सबसे सुरक्षित यात्रा का साधन है। लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिएः विदेह जयपुरियार, CEO,दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
It is very important to resume flight operations because we have to actually learn to live with #corona. Flying acc… https://t.co/H2rKv9jkez
— ANI (@ANI) 1590222336000
आज शाम 4 बजे रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कुल केस 12910 हुए। इनमें से 6412 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 231 लोगों की मौत।
591 #COVID19 cases & no deaths reported in Delhi in the last 24 hours. Total number of cases in the national capita… https://t.co/32G8mHsxy1
— ANI (@ANI) 1590221801000
निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 850 विदेशी जमातियों से पूछताछ की है। उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इन सभी का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो चुका था। सुल्तानपुरी में 700 के करीब जमाती रखे गए हैं।
कर्नाटक में कोरोना के 196 नए सामने आए। राज्य में कुल मामले 1939 हुए। अभी 1297 ऐक्टिव केस हैं और 598 लोग ठीक हो चुके हैंः स्वास्थ्य विभाग कर्नाटक
196 new positive cases of #COVID19 have been reported in Karnataka from May 22, 5pm to 5pm today, taking the total… https://t.co/uRFrPTn8F3
— ANI (@ANI) 1590220756000
दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें टी-3 से ऑपरेट की जाएंगी।
दिल्लीः लाजपत नगर थाने के पास जमा हुई प्रवासी मजदूरों की भीड़। सभी को बस से रेलवे स्टेशन भेजा जाएगा, जहां से वे ट्रेन से अपने गृह राज्य जाएंगे।
Delhi: Migrant workers queue outside Lajpat Nagar police station to board buses. They will be taken on buses to rai… https://t.co/PmeA8T48Ep
— ANI (@ANI) 1590218598000
आंध्र प्रदेश में पिछेल 24 घंटे में कोरोना के 47 ने केस सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 2561 हुए। अब तक कुल 56 लोगों की मौतः अर्जा श्रीकांत, स्टेट नोडल ऑफिसर
In last 24 hours, 47 new #COVID19 positive cases have been reported in Andhra Pradesh; taking the total number of c… https://t.co/xYkzMc1st1
— ANI (@ANI) 1590217949000
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की। #COVID19 https://t.co/OFny4Oc5qD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1590215654000
मुंबई के दहिसर चेक नाका पर श्रमिकों की भारी भीड़, कोलकाता जाने के लिए सभी लोग इकट्ठा हुए हैं।
मुंबई के दहिसर चेक नाका पर श्रमिकों की भारी भीड़, कोलकाता जाने के लिए सभी लोग इकट्ठा हुए हैं। https://t.co/KZgarHWp6h
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1590218322000
उत्तराखंड में आज सुबह कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस बढ़कर 83 हुएः स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड
20 new #COVID19 positive cases reported in the state till 11:30 am today; taking the total number of cases to 173:… https://t.co/6lEF2xm4bs
— ANI (@ANI) 1590216701000
बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में जमा हुए मणिपुर के 4000 प्रवासी मजदूर, घर जाने के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन। राज्य सरकार के मंत्री के सुधाकर का कहना है कि मजदूरों से उन्होंने बात की है, वे परेशान हैं और घर जाना चाहते हैं। मंत्री ने उम्मीद जताई कि ये लोग अपने दूसरे घर बेंगलुरु जल्द ही वापस लौटेंगे।
Around 4000 migrant workers from Manipur have gathered at Palace Grounds in Bengaluru for registration to return. K… https://t.co/sex0VjLlzI
— ANI (@ANI) 1590216484000
महाराष्ट्र के पुणे के ससून अस्पताल में 56 साल को एक डॉक्टर की कोरोना से मौत। डॉक्टर चलाते थे अपना अस्पताल।
लद्दाख में आज मनाई जा रहा है ईद। स्थानीय लोगों का कहना है कि करगिल में कल चांद दिख गया था, इसलिए वे आज ही ईद मना रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर में ही नमाज अदा कर रहे हैं लोग।
Eid to be celebrated in Ladakh today. A local from Leh says,"the moon was sighted in Kargil yesterday so we are cel… https://t.co/XQdGlk3kxv
— ANI (@ANI) 1590214434000
यूपीः लखनऊ में आज खुलीं नाई की दुकानें और सैलून। एक सैलून मालिक का कहना है कि दुकान खोलने की अनुमति देने के लिए वो डीएम के आभारी हैं। दुकान मालिक ने आगे बताया कि वो बिना मास्क के लोगों को सैलून में घुसने नहीं दे रहे हैं, साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है।
Barber shops & salons reopened in Lucknow after district administration gave permission on May 21. A salon owner sa… https://t.co/MOWuWNg3hE
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590213772000
महाराष्ट्रः मुंबई में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर किरण पवार का पड़ोसियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत।
#WATCH Maharashtra: Flowers were showered upon Assistant Police Inspector Kiran Pawar, by neighbourers in Mumbai to… https://t.co/EllSYcyKDG
— ANI (@ANI) 1590213718000
सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोअडा, कोलकाता और बेंगलुरु से बिहार आने वाले लोगों के क्वारंटीन करने के निर्देश। अन्य जगहों से वापस आने वालों में लक्षण नहीं दिखने पर होम क्वारंटीन करने के निर्देश।
Bihar: Migrants returning to the state from Surat, Ahmedabad, Mumbai, Pune, Delhi, Ghaziabad, Faridabad, Gurugram,… https://t.co/iFwJ2wrj8D
— ANI (@ANI) 1590213368000
पश्चिम बंगाल के चीफ सक्रटरी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि जिला प्रशासन अम्फान तूफान के बाद राहत एंव चाव कार्य में व्यस्त है। इसलिए 26 मई तक कोई स्पेशल ट्रेन राज्य में ना भेजी जाए।
ओडिशा में आज कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 1269 हुए, ऐक्टिव मामले 826 हैंः स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा
80 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha today; taking the total number of positive cases to 126… https://t.co/21rMnbHcx8
— ANI (@ANI) 1590211177000
कोरोना महामारी की वजह से अब 5 महीने बाद 25 सितंबर से शुरू होगा हुनर हाटः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
पंजाबः अमृतसर में रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट लेने पहुंचे लोग। कल से देशभर में टिकट काउंटरों पर टिकट मिलना शुरू हुआ है।
Punjab: People line-up at ticket counters of Amritsar Railway Station after Indian Railways yesterday resumed opera… https://t.co/KaOzJLvG85
— ANI (@ANI) 1590210565000
उत्तर प्रदेश के अमरोहा की ढोलक इंडस्ट्री इस वक़्त संकट के दौर से गुजर रही है। ढोलक कारोबारी दीपक अग्रवाल ने बताया, ‘सरकार ने बीमारी की वजह से मेले बंद कर दिए हैं, हमारे 80% माल की खपत वहीं होती थी। आगे भविष्य में लग भी नहीं रहा है कि मेले चलेंगे।’
उत्तर प्रदेश: अमरोहा की ढोलक इंडस्ट्री इस वक़्त संकट के दौर से गुजर रही है। ढोलक कारोबारी दीपक अग्रवाल ने बताया: "स… https://t.co/jyir8XjTfK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1590209265000
टेस्टिंग अपडेट ( मॉलिक्युलर बेस्ड) – आईसीएमआर के अनुसार अब तक कुल 28,34,798 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,15,364 टेस्ट किए गए हैं।
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र में साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। टिकटोक वीडियो के जरिए रेप और एसिड अटैक के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य का साइबर क्राइम विभाग ऐसे वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगाः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख
Since lockdown started in Maharashtra there has been an increase in number of cyber crimes. Through TikTok, videos… https://t.co/gyW7aRGa1h
— ANI (@ANI) 1590208056000
केरल के कोझिकोड में रमजान के बावजूद कम संख्या में बाजार निकल रहे लोग। एसएम रोड के एक दुकानदार सईद बताते हैं कि ईद नजदीक होने के बावजूद कम संख्या में लोग बाजार आ रहे हैं।
Kerala: People in less numbers were seen making purchases today at SM street market in Kozhikode ahead of Eid festi… https://t.co/chSBLxpRo1
— ANI (@ANI) 1590207765000
दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट ने 66 प्राइवेट शराब दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम साढ़े बजे तक ऑड-ईवन के हिसाब से खुलने की अनुमित दी।
राजस्थान में कोरोना के 48 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 6542 हुए और अब तक 155 की मौतः स्वास्थ्य विभाग
आंध्र प्रदेशः अनंतपुरम से राजस्थान के नागौर के लिए 917 यात्रियों को लेकर रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन।
Andhra Pradesh: A 'shramik special train' carrying around 917 passengers from Anantapuram left for Nagaur in Rajast… https://t.co/Hu8Jz4Fdtz
— ANI (@ANI) 1590205375000
देश में एक दिन कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी। कुल 6654 नए मामले सामने आए और 137 लोगों की मौत। देश में कुल मामले बढ़कर 125101 हुए, अब तक 3720 लोगों की मौत।
कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से परेशान प्रवासी मजूदरों से बातचीत का वीडियो राहुल गांधी ने अपने यू ट्यूब चैनल पर जारी किया
नेपाल में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं। पड़ोसी देश में कुल केस 548 हुएः स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल
जम्मू-कश्मीर विमान य ट्रेन से वापस आने वले सभी लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखा जाएगा। सभी का RTPCR किट से कोरोना टेस्ट भी होगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनियाभर के रिसर्च प्रकाशित करने वाली मशहूर पत्रिका द लैंसेट का कहना है कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल आने वाली दवा क्लोरोक्वीन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) से फायदा मिलने का कोई सबूत नहीं मिला है। उसने ताजातरीन रिसर्च का हवाला देकर दावा किया कि मर्कोलाइड के बिना या उसके साथ भी ये दोनों दवाइयों के इस्तेमाल से कोविड-19 मरीजों की मृत्युदर बढ़ जाती है। पत्रिका ने कहा कि ताजा रिसर्च करीब 15 हजार कोविड-19 मरीजों पर किया गया है।
कोरोना खतरे को देखते हुए ओखला सब्जी मंडी आने वालों के शरीरी का तापमान चेक कर रही है दिल्ली पुलिस।
Delhi: Police are checking temperature using a thermometer gun, of people who have arrived to make purchases at Okh… https://t.co/8iEmzFl9u8
— ANI (@ANI) 1590197956000
कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के बीच एक खुशखबरी है। कोरोना वायरस के इलाज के लिए ब्रिटेन में जिस वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है, वह अब दूसरे फेज में पहुंच गया है। इस फेज में वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर शुरू हो गया है। इस एक्सपेरिमेंट के सफल होने पर इसे 10 हजार से अधिक लोगों को लगाने की तैयारी की जा रही है। भारत ने भी इस वैक्सीन के ट्रायल के 80 फीसदी सफल होने की उम्मीद जताई है।
अमेरिका में कोरोना से 1260 और लोगों की मौत। अब तक कुल 95921 लोगों की मौत। (AFP)
बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 61 और मामले पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य का आंकड़ा 2166 हो गया है।
अब देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 123081 हो चुके हैं और अब तक 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में शुक्रवार को कोरोना के 6300 नए केस सामने आए हैं, इनमें से लगभग 3000 मामले अकेले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। 140 लोगों की मौत।