Thu, 28 May 2020 09:22:18 (IST)
कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः 24 घंटे में 6,566 नए केस और 194 मौतें
दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत (Coronavirus in india) में भी अब 5-6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है। भारत में अब तक 1,51,767 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 64,425 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब तक कोरोना ने देश में 4,337 लोगों की जान ली है। इस बीच अमेरिका में कोरोना संक्रमण की व जह से मौतों की संख्या एक लाख पार कर गई है। कोरोना के हर लाइव अपडेट्स (Coronavirus Live Updates) के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…
हाइलाइट्स
- भारत में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 1,58,333 केस सामने आ चुके हैं।
- बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6,566 नए मामले सामने आए और 194 मौतें रिपोर्ट की गईं।
- अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।
- सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में लोगों के बीच जैकेट वितरित किए। इन जैकेट्स पर लिखा है- दो गज की दूरी बनाए रखें।
- दिल्ली के एक मशरूम किसान ने 10 प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए उनके घर बिहार भेजा।
- कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली के ओखला मार्केट में खरीदारी के लिए जुटे लोग।
New Update
कोलकाता में आज से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू। कोलकाता के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लाइनों में लगे लोग। सोशल डिस्टेंसिंग का भी रख रहे पूरा खयाल।
West Bengal: Passengers queue up at Netaji Subhash Chandra Bose International Airport in Kolkata, while maintaining… https://t.co/TWIVSZxRie
— ANI (@ANI) 1590637841000
भारत में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 1,58,333 केस सामने आ चुके हैं।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6,566 नए मामले सामने आए और 194 मौतें रिपोर्ट की गईं।
कल टेस्ट किए गए 1,239 सैंपल्स में से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैः केजीएमयू, लखनऊ
Out of the 1239 samples tested yesterday for #COVID19, results of 25 are positive: King George's Medical University… https://t.co/vTV1cfu9j3
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590633101000
कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली में इंडिया गेट के पास लोग मॉर्निंग वॉक करते दिखे।
Delhi: Joggers, morning walkers and cyclists carry out their exercises near India Gate, amid #COVID19 pandemic. https://t.co/ev9TiSexEH
— ANI (@ANI) 1590633404000
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।
United States of America has now recorded more than 1 lakh #coronavirus-related deaths, the highest in the world as… https://t.co/rlBXbIkwUU
— ANI (@ANI) 1590628776000
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में लोगों के बीच जैकेट वितरित किए। इन जैकेट्स पर लिखा है- दो गज की दूरी बनाए रखें।
Delhi Police distributed paper jackets, with 'keep a distance of two guz' written on it, among people at Matia Maha… https://t.co/ZRsCVRJfj3
— ANI (@ANI) 1590626501000
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से जंग जीतकर वापस लौटे एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की आरती उतारी गई।
Madhya Pradesh: A girl performed 'aarti' of a 90-year-old man who was discharged from a hospital in Indore yesterda… https://t.co/nlTVTlOwR0
— ANI (@ANI) 1590627564000
दिल्ली के एक मशरूम किसान ने 10 प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए उनके घर बिहार भेजा।
Delhi: 10 migrant workers left from IGI Airport for Patna, Bihar today after their employer Pappan Gehlot, a mushro… https://t.co/THbbfNcaBv
— ANI (@ANI) 1590628247000
कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली के ओखला मार्केट में खरीदारी के लिए जुटे लोग।
Delhi: People arrive to make sales and purchases at Okhla market, amid #COVID19 pandemic. https://t.co/H3JIzVMZPo
— ANI (@ANI) 1590631388000
भारत में कोरोना वायरस के अबतक 1,51,767 केस सामने आए हैं जिनमें से 64,425 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 4,337 लोगों की मौत हुई है।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ा हर अपडेट लेकर आए हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…