Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स

  • पाकिस्‍तान और खाड़ी देशों में शामिल सऊदी अरब, यूएई, कतर, तुर्की, कुवैत और अन्य खाड़ी देशों में ईद आज
  • लॉकडाउन के चलते इन देशों मेंलोगों के इकट्ठा होने, धार्मिक जुलूस और सामाजिक मेल-मिलाप पर रोक लगी
  • मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी अधिकारियों ने की ईद अल फित्र मनाने की रविवार की घोषणा

दुबई

सऊदी अरब, यूएई, कतर, तुर्की, कुवैत और अन्य खाड़ी देशों में आज ईद मनाई जाएगी। पाकिस्‍तान में भी ईद आज मनेगी, यहां रजमान का पवित्र महीना भारत और बांग्‍लादेश से एक दिन पहले शुरू हुआ था। कोरोना लॉकडाउन के बीच इन देशों के नेताओं ने ईद की बधाई दी। साथ ही लॉकडाउन के चलते लोगों के इकट्ठा होने, धार्मिक जुलूस और सामाजिक मेल-मिलाप पर रोक लगाई है।

मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी अधिकारियों ने ईद अल फित्र मनाने की रविवार की घोषणा की है। भारत में भी जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद रविवार को मनाई जाएगी। इस साल कोरोना लॉकडाउन के बीच ईद मनाई जाएगी और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू प्रतिबंधों का पालन करना होगा। इसलिए मुसलमानों को घर पर ईद की नमाज़ अदा करने के लिए कहा गया है।

खाड़ी देशों में शामिल बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में ईद की घोषणा कर दी गई है। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज ने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह ईद की बधाई देने के साथ लोगों से घर पर ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हैं। बता दें कि खाड़ी देशों में सऊदी अरब कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित रहा था। यहां 67 हजार से अधिक कंफर्म केस हैं जबकि 364 लोगों की मौत हो चुकी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here