COVID-19 Vaccine:  मुंबई और पुणे के 5,000 लोगों से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल


COVID-19 Vaccine updates: ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का भारत में ट्रायल शुरू होने वाला है। इसके लिए मुंबई और पुणे के हॉटस्पॉट से करीब 5000 लोगों का चुनाव किया जाएगा। वैक्सीन के स्थानीय उत्पादक SII ने उम्मीद जताई है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जून तक वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी।

Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कोरोना के लिए ‘रामबाण’ बनेगी ऑक्‍सफर्ड वैक्‍सीन, रेस में सबसे आगे
हाइलाइट्स

  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कैंडडेट का भारत में जल्द ही ट्रायल शुरू होने वाला है
  • वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए मुंबई और पुणे के हॉटस्पॉट से 4,000 से 5,000 वॉलनटिअर्स का चुनाव किया जाएगा
  • उत्पादक SII ने उम्मीद जताई है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जून तक वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी

पुणे

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कैंडडेट का भारत में जल्द ही ट्रायल शुरू होने वाला है। अगस्त के आखिर में होने वाले इस वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए मुंबई और पुणे के हॉटस्पॉट से 4,000 से 5,000 वॉलनटिअर्स का चुनाव किया जाएगा। वैक्सीन के स्थानीय उत्पादक सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने उम्मीद जताई है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जून तक वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी।

बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना वैक्सीन के टेस्ट रिजल्ट से संतोषजनक परिणाम मिलने लगे हैं और अब यूके में इसे बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। भारत में ऑक्सफोर्ड ने इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए एसआईआई को चुना है जो वैक्सीन को लेकर अंतिम सहमति मिलने से पहले इसका फील्ड ट्रायल कराएगा।

पढ़ें: ऑक्सफर्ड और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को बड़ी सफलता

वैक्सीन ट्रायल के लिए चुने गए मुंबई-पुणे के हॉटस्पॉट

पुणे में बुधवार तक 59,000 से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए जबकि मुंबई में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख से भी ऊपर पहुंच गया है। पूरे महाराष्ट्र के कोरोना केसों में आधे इन्हीं दोनों शहरों से हैं। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया, ‘मुंबई और पुणे में वैक्सीन ट्रायल के लिए हमने कई जगहों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन शहरों में कोरोना के सबसे अधिक हॉटस्पॉट हैं, जिससे हमें वैक्सीन के प्रभाव का आकलन करने में मदद मिलेगी।’

​ऑक्सफर्ड वैक्सीन का ट्रायल मुंबई-पुणे में

  • ​ऑक्सफर्ड वैक्सीन का ट्रायल मुंबई-पुणे में

    भारत के लिए ऑक्सफर्ड वैक्सीन से जुड़ी राहत की खबर आई है। पता चला है कि वैक्सीन ट्रायल के दौरान मुंबई और पुणे के 5 हजार लोगों को ऑक्सफर्ड कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। यह बात सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कही है। अदर पूनावाला ने बताया कि अगले दो महीनों में ये ट्रायल होने हैं। मुंबई और पुणे को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मुंबई में केसों की संख्या 1 लाख के पार है। वहीं पुणे जिले में 60 हजार के करीब केस हैं।

  • ​पिफ्जर और बायोटक को 1.95 अरब डॉलर देगा अमेरिका

    कोरोना वैक्सीन अभी बनी नहीं है लेकिन देश इसके लिए ऑर्डर पहले से दे रहे हैं। इसके तहत अमेरिका पिफ्जर और बायोटक को 1.95 अरब डॉलर देगा। इससे वैक्सीन बनने पर 100 मिलियन खुराक ली जाएंगी जिन्हें अमेरिका के लोगों को फ्री में दिया जाएगा। इसके लिए यूएस के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने करार किया है।

  • 1,000 में मिलेगी ऑक्सफर्ड वैक्सीन!

    दुनिया को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश चल रही है। इस बीच, भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी-अस्‍त्राजेनेका की वैक्‍सीन की 1 अरब डोज बनाने की बात कही है। सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदर पूनावाला ने ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि भारत में वैक्सीन का ट्रायल अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन की कीमत का ध्यान रखा जाएगा और यह 1000 रुपये से कम में भारत में उपलब्ध होगी।

  • भारत में भी वैक्सीन पर बड़ी तैयारी

    देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। एम्‍स दिल्‍ली देश की उन 12 जगहों में से एक है जहां Covaxin का ट्रायल हो रहा है। यहां का सैंपल साइज पूरे देश में सबसे बड़ा है इसलिए यहां के नतीजे पूरी रिसर्च की दिशा तय करेंगे। एम्‍स पटना और रोहतक पीजीआई में वैक्‍सीन का ट्रायल पहले ही चल रहा है। गोवा में भी आज से ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

  • WHO विशेषज्ञ बोले- 2021 से पहले वैक्सीन नहीं

    जानलेवा कोरोना वायरस को हराने में लगी दुनिया को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक विशेषज्ञ ने झटका भी दिया है। WHO के आपातकालीन प्रोग्राम के हेड माइक रेयान ने कहा है कि अभी कोरोना के वैक्सीन के ट्रायल लास्ट स्टेज में जरूर हैं लेकिन इसका प्रयोग 2021 से शुरुआत से पहले होनी की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं। कई वैक्सीन का तीसरे ट्रायल फेज में है और जहां तक सुरक्षा और इम्युन सिस्टम डेवलप करने की बात है तो अभीतक कोई भी असफल नहीं हुआ है।’

  • दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी की तैयारी

    दुनिया की सबसे बड़ी वैक्‍सीन निर्माता कंपनी, सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अगले महीने से कोरोना वैक्‍सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू करने जा रहा है। कंपनी को साल के आखिर तक वैक्‍सीन तैयार करने की उम्‍मीद है। SII ने ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी से वैक्‍सीन बनाने का करार तो किया ही है, कई और वैक्‍सीन कैंडिडेट्स पर भी काम कर रही है। AstraZeneca के साथ मिलकर उसने ऑक्‍सफर्ड वाली वैक्‍सीन की 1 बिलियन डोज सप्‍लाई करने का टारगेट रखा है।

  • चीन भी है वैक्सीन की रेस में

    चीन भी कोरोना वैक्सीन की रेस में है। कई बार ड्रैगन ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन सबसे बेहतर होगी। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक वैक्सीन रिसर्च अडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। दुनिया की टॉप 20 कोविड-19 वैक्‍सीन में से आठ चीन की हैं। वहां की तीन वैक्‍सीन ट्रायल के आखिरी स्‍टेज में हैं।

अनुमति मिलने के बाद शुरू होगा ट्रायल

एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि भारत के दवा महानियंत्रक से अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल अगस्त में शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ट्रायल शुरू करने के लिए दो दिन के अंदर दवा महानियंत्रक के यहां लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। वहां से एक से दो हफ्ते में हमे अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। उसके बाद करीब तीन हफ्ते वॉलंटियर्स को अस्पतालों में लाने में लगेंगे। इस तरह एक से डेढ़ महीने में ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है।

दुनिया की सबसे बड़ा वैक्सीन मैन्युफेक्चरर SII

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है। यह अब हर साल 1.5 अरब वैक्सीन डोज तैयार करती है जिनमें पोलियो से लेकर मीजल्स तक के टीके शामिल हैं। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने इसी भारतीय कंपनी को अपनी
कोविड-19 वैक्सीन बनाने के लिए चुना है। पुणे की इस कंपनी ने पहले कहा था कि वह आखिरी आदेश मिलने से पहले ही वैक्सीन बनाना शुरू कर देगी ताकि जब तक सभी अनुमतियां मिलें तब तक अच्छी-खासी मात्रा में वैक्सीन तैयार हो सके।

मानव परीक्षण में उत्साहजनक नतीजे

एस्ट्राजेनेका ने बयान जारी कर कहा कि ऑक्सफर्ड यूनिवरिस्टी की अगुवाई में जारी पहले और दूसरे चरण के COV001 परीक्षण में वैक्सीन ने SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ ताकतवर रोग प्रतिरोधक क्षमता का प्रदर्शन किया। वैज्ञानिकों ने सोमवार को कहा कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन सुरक्षित जान पड़ता है। इसने शरीर में ताकतवर रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा की है।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

Web Title sii ceo adar poonawala says corona vaccine trial to conduct on 5000 people from mumbai and pune(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here