Covid Patients Recovery Rate In India : 24 घंटे में रेकॉर्ड मरीज ठीक, रिकवरी रेट 74.69% पहुंचा


नई दिल्ली
देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के मामलों में अब भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ खुशी की बात यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 63,631 है। ठीक हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केस से 15 लाख ज्यादा है। वहीं, रिकवरी रेट 74.69 प्रतिशत हो गया है।

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान रेकॉर्ड 63,631 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 74.69 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मात्र 21 दिन में कोरोना से रोगमुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़ी है। देश में एक अगस्त को कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 10,94,374 थी, जो 21 अगस्त को बढ़कर 22,22,577 हो गई।

दिल्ली को दहलाने के बाद आत्मघाती हमले की थी योजना….

मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,878 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गयी है। हालांकि, 21 अगस्त को 63,631 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 945 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 5,302 की तेजी आई है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 6,97,330 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में 21 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 11,749 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 8,827, कर्नाटक में 6,561,तमिलनाडु में 5,764, उत्तर प्रदेश में 5,567, बिहार में 3,892,पश्चिम बंगाल में 3,082, असम में 2,476, ओडिशा में 1,927,तेलंगाना में 1,768, केरल में 1,419, गुजरात में 1,321, झारखंड में 1,315, राजस्थान में 1,306, दिल्ली में 1,082 हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here