डिप्टी सीएम समेत आधा दर्जन मंत्रियों की सांसें थमीं

नयी दिल्ली। विधानसभा चुनाव के परिणाम आम आदमी पार्टी के फेवर मे आये हैं। पार्टी नेताओं ने इसका खूब जश्न भी मनाया। चारों ओर केजरीवाल और आप की प्रशंसा में गाथा गायी जा रही है। वहीं यह भी सच है कि केजरीवाल सरकार के भारी भरकम मंत्री और नेताओं को अपनी इज्जत बचाने के लिये एड़ी चोटी का दम लगाना पड़ा है। एक बारगी लगा कि आम  आदमी पार्टी के ​इन दिग्गज नेताओं और मंत्रियों को हार का मुंह न देखना पड़े। इसके साथ ही आप नेताओं के वोट शेयर में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं भाजपा को केवल आठ सीटों से संतोष करना पड़ा। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तीन सदस्य ही विधानसभा पहुंचने में सफल हुए थे। इस बार की तरह पिछले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का कोई उम्मीदवार विधानसभा में नहीं पहुंच पाया था। इस बार कांग्रेस का वोट शेयर भी आम आदमी पार्टी की ओर शिफ्ट कर गया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अपनी सीट बचाने के​ लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी। पटपड़गंज विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रविंद्र सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाय था। नेगी पहाड़ से आते हैं इस विधानसभा में काफी तादाद में पहाड़ी मतदाता रहते हैं। भाजपा ने इसी रणनीति के तहत नेगी को कैंडिडेट बनाया था। वोट काउन्टिंग वाले दिन मनीष सिसोदिया को अपनी जीत के लिये काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल भी अपने कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों के बीच तब तक नहीं आये जब तक मनीष सिसोदिया की जीत घोषित नहीं हो गयी।

ऐसा ही कुछ शाहदरा विधानसभा से आप प्रत्याशी रामनिवास गोयल के साथ हुआ। काफी उठा पटक और आगे पीछे रहने के बाद रामनिवास गोयल ने अपनी सीट बचाने में सफलता प्राप्त् की। इसी क्रम में दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन, कैलाश गहलौत को अपनी सीट और साख बचाने में दमखम लगाना पड़ा। वहीं सीलमपुर विधानसभा से आप उम्मीदवार और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अच्छी खासी बढ़त से अपनी जीत हासिल की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों के मुताबिक बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी संजीव झा ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के शैलेंद्र कुमार को करीब 88,158 मतों के भारी अंतर से हराया। वहीं बिजवासन से आप के ही प्रत्याशी भूपिंदर सिंह जून को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सबसे कम महज 753 मतों से जीत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here