दिल्ली-NCR को बारिश ने पानी-पानी कर दिया है। बारिश का सिलसिला आज रात भी जारी रहा, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते कई रास्ते बंद हैं, तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। गुड़गांव का तो और भी बुरा हाल है। कल कुछ घंटों की बारिश ने साइबर सिटी को एक तरह से डुबो दिया था। कल के जलभराव के कारण आज कई सड़कें बंद हैं और ट्रैफिट रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। हम यहां पर दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के ट्रैफिक रूट्स की जानकारी दे रहे हैं। अगर आप आज ऑफिस या फिर किसी जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं, तो यह अपडेट जरूर जान लें…
दिल्ली पुलिस के सुबह आठ बजे के अपडेट के मुताबिक नरेला -बवाना रोड पर रेलवे फाटक के पास एक पेड़ गिर गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित है।
आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर जलभराव
रात को हुई बारिश से दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर डीटी रोड पर पानी भर गया। इसके साथ ही जहांगीरपुरी में जीटी रोड पर और महिंद्रा पार्क सिग्नल पर भी जलभराव की खबर है।
दिल्ली में बारिश से मयूर विहार फेज 3 में भी पानी भर गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है।
खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है।
गुड़गांव का बुरा हाल

दिल्ली में झमाझम बारिश, मौसम कूल पर सड़कें बनीं तालाब