Delhi NCR Rain Live News Update: आज ऑफिस निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें, इन रूटों के बारे में जान लें


नई दिल्ली/गुड़गांव/फरीदाबाद/नोएडा
दिल्ली-NCR को बारिश ने पानी-पानी कर दिया है। बारिश का सिलसिला आज रात भी जारी रहा, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते कई रास्ते बंद हैं, तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। गुड़गांव का तो और भी बुरा हाल है। कल कुछ घंटों की बारिश ने साइबर सिटी को एक तरह से डुबो दिया था। कल के जलभराव के कारण आज कई सड़कें बंद हैं और ट्रैफिट रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। हम यहां पर दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के ट्रैफिक रूट्स की जानकारी दे रहे हैं। अगर आप आज ऑफिस या फिर किसी जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं, तो यह अपडेट जरूर जान लें…

नरेला -बवाना रोड पर ट्रैफिक प्रभावित
दिल्ली पुलिस के सुबह आठ बजे के अपडेट के मुताबिक नरेला -बवाना रोड पर रेलवे फाटक के पास एक पेड़ गिर गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित है।

आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर जलभराव
रात को हुई बारिश से दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर डीटी रोड पर पानी भर गया। इसके साथ ही जहांगीरपुरी में जीटी रोड पर और महिंद्रा पार्क सिग्नल पर भी जलभराव की खबर है।

दिल्ली में बारिश से मयूर विहार फेज 3 में भी पानी भर गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है।

खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है।

गुड़गांव का बुरा हाल

बुधवार को हुई लगातार 2 घंटे की तेज बारिश ने गुड़गांव की सड़कों को तालाब बना दिया है। जीएमडीए की सारी तैयारियां भी 145 एमएम बरसात ने पूरी तरह से धो डालीं। राजीव चौक, मेडिसिटी हॉस्पिटल, इफ्को चौक अंडरपास के अलावा, गॉल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक अंडरपास डूब गए। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और गुड़गांव-सोहना रोड पर भी कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। कई जगह दीवार व पेड़ गिरने से भी आफत आ गई। गुड़गांव में आज भी कई रूट्स पर ट्रैफिक बंद है।

दिल्ली में झमाझम बारिश, मौसम कूल पर सड़कें बनीं तालाब



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here