Home Breaking News Delhi weather today: दिल्‍ली में तपिश से जीना बेहाल, जानिए आज देश के 10 सबसे गर्म इलाके कौन

Delhi weather today: दिल्‍ली में तपिश से जीना बेहाल, जानिए आज देश के 10 सबसे गर्म इलाके कौन

0
Delhi weather today: दिल्‍ली में तपिश से जीना बेहाल, जानिए आज देश के 10 सबसे गर्म इलाके कौन

[ad_1]

Delhi weather forecast, temperature today : दिल्‍ली के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। लू चल रही है और उससे राहत मिलने के आसार तीन-चार दिन तक नहीं हैं।

Edited By Deepak Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
हाइलाइट्स

  • भयंकर गर्मी और लू से बेहाल है दिल्‍ली, दोपहर में बाहर निकल पाना हुआ मुहाल
  • मौसम विभाग का अनुमान, 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं
  • मंगलवार को 46 डिग्री के पार जा सकता है पारा, शुक्रवार से राहत के आसार
  • 28 मई की रात से बदलेंगे हालत, वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का हो सकता है असर

नई दिल्‍ली

दिल्‍ली के आसमान से आज मानों आग बरस रही है। कई जगह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। पालम स्‍टेशन पर 44 डिग्री टेम्‍प्रेचर रिकॉर्ड किया गया है और ह्यूमिडिटी सिर्फ 13 पर्सेंट है। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रतिघंटा है और वो जब बदन को छू रही है तो ऐसा लगता है जैसे अंगारे छू गए हों। एक तो लॉकडाउन की वजह से वैसे ही कई तरह की पाबंदियां हैं, ऊपर से मौसम के इस रुख के चलते लोग बाहर कम निकल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लू को लेकर दिल्‍ली के लिए ‘रेड’ वार्निंग जारी की है।

गटागट पी रहे पानी पर तर नहीं हो रहा गला

मौसम इतना रूखा हो चला है कि कोई उपाय नहीं लग रहा। सड़कों से आंच उठती है। जानवर पानी वाले ठिकाने ढूंढ कर वहां जम गए हैं। इंसान एसी, कूलर सब इंतजाम कर रहा है ताकि गर्मी से राहत मिले। ठंडा पानी बार-बार पी रहे हैं मगर प्‍यास नहीं बुझती। मौसम का ये सितम कम से कम तीन-चार दिन चलेगा। अनुमान है कि शुक्रवार की राहत से माहौल बदलेगा और तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।

NBT

तप रही है द‍िल्‍ली।

चुरू का पारा 47 डिग्री के पार

पिछले 24 घंटों के दौरान कई राज्‍यों में पारा 45 डिग्री से ज्‍यादा हो गया। राजस्‍थान का चुरू सबसे गर्म शहर रहा जहां का तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देश के 10 सबसे गर्म शहर इस प्रकार हैं

शहर राज्‍य मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर (डिग्री सेल्सियस)
चुरू राजस्‍थान 47.4
नागपुर महाराष्‍ट्र 46.7
चंद्रपुर महाराष्‍ट्र 46.6
आदिलाबाद तेलंगाना 46.3
अकोला महाराष्‍ट्र 46.1
गोंदिया महाराष्‍ट्र 46.0
खजुराहो मध्‍य प्रदेश 46.0
कोटा राजस्‍थान 45.9
बीकानेर राजस्‍थान 45.8
दतिया मध्‍य प्रदेश 45.8

सोर्स : स्काईमेट

नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी में यह दरार कैसी?नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी में यह दरार कैसी?कोरोना वायरस से जूझ रहे उत्तराखंड के नैनीताल में नई आफत आ गई है। नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक में दरार उभर रही है। इस दरार से यहां के रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों में खौफ हो गया है।

IMD ने दी है वार्निंग

उत्‍तर भारत में खतरनाक लू चल रही है। IMD ने रविवार को दिल्‍ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्‍थान के लिए ‘रेड’ वार्निंग जारी की। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए ऑरेंज वार्निंग दी गई है। दो से तीन दिन में कुछ इलाकों का पारा 47 डिग्री को पार कर सकता है। मौसम विभाग की अपील है कि लोग दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक घर से बाहर ना निकलें क्‍योंकि उस वक्‍त गर्मी बहुत ज्‍यादा होगी।

अभी बढ़ती जाएगी गर्मी

दिल्‍ली के मौसम में 28 मई तक बदलाव के आसार नहीं हैं। मंगलवार को कुछ जगहों का तापमान 46 डिग्री के पार जा सकता है। उत्‍तरी-पश्चिमी भारत और NCR के ऊपर शुष्‍क उत्‍तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। IMD के एक ऑफिसर के मुताबिक, 28 मई की रात से पूर्व से आने वाली हवाओं और वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा। बारिश और तेज हवाओं के चलते पारा गिरकर 38-39 डिग्री तक जा सकता है।

NBT

अगले 5 दिन के लिए IMD का अनुमान।

Web Title heatwaves turning delhi into a hot zone no forecast of rain by imd(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here