
नयी दिल्ली। भाजपा के प्रत्याशी कपिल मिश्र के खिलाफ चुनाव आयोग ने हेट स्पीच का अरोप लगने पर नोटिस दिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है। भाजपा उम्मीदवार के हेट स्पीच वाले ट्वीट पर दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी कपिल मिश्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विपक्ष के तेवर देखने से लग रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि कपिल मिश्र अभी भी अपने उस ट्वीट पर टिके हुए हैं। उन्हों किसी चैनल पर यह बयान दिया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं। जो लोग कानून व्यवस्था को तोड़ेंगे उनके खिलाफ ऐसे ही बयान दिये जायेंगे। कांग्रेस और केजरीवाल ऐसे लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। जो लोग देश के खिलाफ होने वाले कामों का समर्थन करेंगे उन्हें पाकिस्तानी कहने में कोई गुरेज नहीं। केजरीवाल सरकार ने पूरे पांच साल के शासन में जनता को गुमराह किया है झूठ के जुमले पर जनता को ठगा है। इसलिये मुस्लिम वोटर्स को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मालूम हो कि मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्र ने गुरुवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। उनके इस ट्वीट पर दिल्ली ही नहीं पूरे देश से प्रतिक्रिया और विवाद शुरू हो गया है। फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई बचाव में नहीं उतरा है। लेकिन एक अन्य बीजेपी उम्मीदवार तेजेंदर सिंह बग्गा ने कपिल मिश्र का बचाव करने का प्रयास किया।
आरजेडी प्रवक्ता और सांसद प्रो. मनोज झा ने कपिल के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जतायी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश पर राज करने वाली पार्टी के एक नेता और उम्मीदवार ने ऐसी अभद्र भाषा वाला ट्वीट किया है और पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। अफसोस की बात है कि इस बात उन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गयी। ऐसे उम्मीदवार के बारे में विपक्ष माडल टाउन के मतदाताओं को जाकर बीजेपी की मानसिकता के बारे बतायें।