ECIL Recruitment: इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में 285 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती


ECIL Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने 285 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस पद के लिए अपनी पात्रता पूरी करते हों वे अभ्यर्थी अंतिम डेट- 19-09-2020 (16:00 hrs) तक अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.

कुल रिक्तियों की संख्या285 पद

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  1. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत24-08-2020 (at 10:00 hrs.)
  2. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट19-09-2020 (by16:00 hrs.)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट24-09-2020 से 30-09-2020 तक.

पदों का विवरण:

  • इलेक्ट्रीशियन के लिए कुल38 पद.
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए कुल81 पद.
  • फिटर के लिए कुल80 पद.
  • आर & एसी के लिए कुल07 पद.
  • एमएमवी के लिए कुल– 03 पद.
  • टर्नर के लिए कुल09 पद.
  • मशीनिस्ट के लिए कुल07 पद.
  • मशीनिस्ट (जी) के लिए कुल05 पद.
  • एमएम टूल मेंट के लिए कुल04 पद.
  • कारपेंटर के लिए कुल07 पद.
  • कोपा के लिए कुल10 पद.
  • डीजल मैकेनिक के लिए कुल05 पद.
  • प्लम्बर के लिए कुल03 पद.
  • एसएमडब्ल्यू के लिए कुल03 पद.
  • वेल्डर के लिए कुल16 पद. और
  • पेंटर के लिए कुल 07 पद.

पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास  एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से रेस्पेक्टिव ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है.

आयु सीमाआवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 11 अक्टूबर 2020 के आधार पर 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

नोटआरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को  अधिकतम आयु सीमा में रूल के आधार पर छूट दी जाएगी.     

आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.

चयनपात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

वेतनइलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, आर & एसी, एमएमवी, टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट (जी) और एमएम टूल मेंट के लिए 8050/-रूपए जबकि कारपेंटर, कोपा, डीजल मैकेनिक, प्लम्बर, एसएमडब्ल्यू, वेल्डर और पेंटर को 7700/- रूपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदनसभी पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण लिंक्स- नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईसीआईएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.   



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here