पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक बार फिर से लय में लौटते हुए बल्लेबाजों पर कहर परपाना शुरू कर दिया है। एंडरसन के चार विकेटों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक 41 रन तक पाकिस्तान के चार विकेट आउट कर दिए। इसके साथ ही वह टेस्ट में 600 विकेटों के करिश्माई नंबर के और भी करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल उनके नाम 597 विकेट हैं।
अगर वह इस मैच में 3 विकेट और ले लेते हैं तो टेस्ट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले वह दुनिया के चौथ गेंदबाज, जबकि पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह आंकड़ा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ने ही पार किया है। रोचक बात यह है कि ये सभी तीन गेंदबाज स्पिनर हैं।
जेम्स एंडरसन ने झटके 4 विकेट
ENG vs PAK: जैक क्राउली का जलवा, जड़ा पहला टेस्ट शतक
वहले दिन किए थे 3 शिकार
मैच के दूसरे दिन सभी तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले एंडरसन ने तीसरे दिन भी विकेट चटकाना शुरू कर दिया। उन्होंने शफीक को अपना चौथा शिकार बनाया। शफीक ने आठ गेंदों पर पांच रन बनाए। उनके अलावा शान मसूद ने चार, आबिद अली ने एक और बाबर आजम ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से अब तक सभी चार विकेट एंडरसन को ही मिले हैं।
इंग्लैंड ने बनाए थे 583 रन
इससे पहले, इंग्लैंड ने जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (152) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 583 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। क्रॉउले के करियर का पहला दोहरा शतक है। वहीं, बटलर के करियर का भी यह दूसरा शतक है। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की।