EPFO: नौकरी करने वालों को अगले महीने मार्च में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने मार्च में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की बैठक होने वाली है। यह बैठक गुवाहाटी में हो सकती है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में 2021-22 के लिए प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ (Provident Fund-PF) डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर पर फैसला हो सकता है। यानी आपको इस साल PF के जमा पैसे पर कितना ब्याज (Interest rate) मिलेगा यह निर्णय आ सकता है। साथ ही पेंशन की न्यूनतम राशि (Pension) में बढ़ोतरी का फैसला भी आ सकता है।
अभी कितना है इंटरेस्ट रेट
इकॉनोमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि EPFO पीएफ में जमा रकम पर 8.5 फीसदी की मौजूदा ब्याज दर जारी रख सकता है। ब्याज दर में कोई बदलाव होने की संभावना कम है। वर्तमान में पीएफ में जमा पैसे पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ये पीएफ पर मिलने वाला सबसे कम ब्याज है। इससे पहले 2018-19 में पीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी, साल 2016-17 में 8.65 फीसदी की दर और साल 2017-18 में यह दर 8.55 फीसदी थी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में न्यूनतम पेंशन को लेकर फैसला हो सकता है।
कल होगी एक और बैठक
ईपीएफओ की फाइनेंस इन्वेस्टमेंट और ऑडिट कमेटी की बुधवार 9 फरवरी को बैठक होगी और उम्मीद है कि ईपीएफओ (Epfo meeting) की अब तक की कमाई पर चर्चा होगी, जिसके आधार पर वह ब्याज दर की सिफारिश करेगी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि सिफारिश बैठक से एक दिन पहले या उसी दिन दी जा सकती है। बता दें कि CBT की आखिरी बैठक मार्च में श्रीनगर में हुई थी। सीबीटी ने 2020-21 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ जमा राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर देने की सिफारिश की थी।
यह भी पढ़ें- EPFO: PF खाते से 1 घंटे में निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये, जानिए क्या है प्रोसेस?
घर बैठे चेक करें PF बैलेंस
– ईपीएफओ में अकाउंट रखने वाले कर्मचारी अपने फोन पर निम्नलिखित नंबर डायल करके अपने पीएफ बैलेंस की चेक कर सकते हैं- 7738299899 और 011-22901406।
– ईपीएफ मेंबर SMS के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं, उन्हें केवल ‘ईपीएफओएचओ यूएएन लैन’ टाइप करना होगा और इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेजना होगा।
– आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक ईपीएफ मेंबर को बस 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी।
– आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक ईपीएफ मेंबर को बस 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी।