कोरोना से बचने के लिये केन्द्र सरकार ने पूरे देश में तालाबंदी कर रखी है। ऐसे में यूपी के एक इंस्पैक्टर ने अपनी सालगिरह मनाने का फैसला करते हुए थाने में 200 लोगों के साथ दावत की। जैसे ही इस बात की खबर जिला प्रशासन व पुलिस को हुई उसने तुरंत थानेदार के खिलाफ एैक्शन लेते हुए 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया। मामला यूपी के पीलीभीत के थाना बिलसंडा का बताया जा रहा है।
बिलसंडा थाने के इंचार्ज हरिशंकर वर्मा को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह पर दावत करना काफी भारी पड़ गया। उनके खिलाफ पुलिस चिभाग ने उन्हें निलंबित करते हुए दावत में आये 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस फजीहत से बचने के लिए 24 घंटे बाद भी पीलीभीत पुलिस यह पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि दावत के आयोजक इंस्पेक्टर समेत 200 लोगों पर बिलसंडा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, यह पूछे जाने पर थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी अधिकारी चुप्पी साध जाते हैं। जब मीडिया ने एडीजी जोन अविनाश चंद्र और डीआईजी बरेली राजेश कुमार पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सीओ बीसलपुर ने थाना बिलसंडा में निषेधाज्ञा उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पूरे प्रदेश में 30 जून तक किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोह पर सरकार ने रोक लगा रखी है। इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर सकते में आ गए थे। आनन फानन में जांच कराने के बाद कार्रवाई की गई थी।