तीन दिन पहले झारखंड चुनाव के रिजल्ट आये और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ जांच भी शुरू हो गयी है। मामला 19 दिसंबर का बताया जा रहा है। सीएम दास ने प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और शीबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी। उसी मामले में रघुवर दास के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी। मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री होते ही रघुवर दास के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है।
मालूम हो कि 29 दिसंबर को नयी सरकार का गठन होना है जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। हाल ही हुए चुनाव में झामुमो कांग्रेस और राजद ने महागठबंधन बना कर प्रत्याशी उतारे थे। इस महागठबंधन के आगे भाजपा एक न चली और उसके मात्र 25 ही उम्मीदवार जीत कर विधायक बन सके और रघुवर दास का दोबारा सीएम बनने का सपना धूल में मिल गया।
मामले में जानकारी देते हुए जामताड़ा का पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी उसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मिहिजाम थाने में एक मामला दर्ज करायी गयी हैै मामले की जांच चल रही है।