Gold Price: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, इतना सस्ता हो गया सोना


Gold Price Today 25 August 2020: आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने के रेट में गिरावट आई। आज देशभर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव सोमवार की तुलना में 381 रुपये गिरकर 51628 रुपये पर खुला। वहीं चांदी का भाव सोमवार की तुलना में 1,493 रुपये लुढ़ककर 64881 रुपये पर खुला। सोमवार को मामूली तेजी के बाद सोने के दाम में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 25 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51628  52009 -381
Gold 995 (23 कैरेट)  51421  51801 -380
Gold 916 (22 कैरेट) 47291  47640 -349
Gold 750 (18 कैरेट) 38721  39007 -286
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30202 30425 -223
Silver 999 64881 Rs/Kg 66374 Rs/Kg -1493 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Gold Price: सोने-चांदी के भाव में इतना हुआ बदलाव, जानें आज का रेट





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here