Gold Price Latest: क्या सोना होगा 50 हजारी? आज चांदी ने लगाई 845 रुपये की छलांग, चेक करें ताजा रेट


 Gold Price Today 9th Feb: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है। इस महीने सोना अब तक 700 रुपये से अधिक महंगा हो चुका है। चांदी भी इस दौरान काफी मजबूत हो चुकी है। बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले कुछ ही दिनों में  सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगा।

 इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी बुधवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 247 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48691  रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी  845 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 62463  रुपये पर पहुंच गई। बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से  7563 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।  जबकि, चांदी 13545 रुपये सस्ती है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव आज 44601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36518 रुपये है।  अब 14 कैरेट सोने का भाव 28484  रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।  इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। 

देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के औसत रेट










धातु और उसकी शुद्धता 9 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48691 48444 247
Gold 995 (23 कैरेट) 48496 48250 246
Gold 916 (22 कैरेट) 44601 44375 226
Gold 750 (18 कैरेट) 36518 36333 185
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28484 28340 144
Silver 999 62463 रुपये प्रति किलो 61618 रुपये प्रति किलो 845 रुपये प्रति किलो

स्रोत: IBJA

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here