Gold Price Latest: सोने-चांदी के रेट में बदलाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट का भाव


Gold Price Today 8th Feb: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 147 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48427  रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी 191 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 61556  रुपये पर है।

बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से  7827 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।  जबकि, चांदी 14452 रुपये सस्ती है। आज 22 कैरेट सोने का भाव आज 44359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36320 रुपये है।  अब 14 कैरेट सोने का भाव 28330  रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।  इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। 

आज के लेटेस्ट रेट

धातु और उसकी शुद्धता 8 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48427 48280 147
Gold 995 (23 कैरेट) 48233 48087 146
Gold 916 (22 कैरेट) 44359 44224 135
Gold 750 (18 कैरेट) 36320 36210 110
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28330 28244 86
Silver 999 61556 Rs/Kg 61365 Rs/Kg 191 Rs/Kg

स्रोत: IBJA

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here