Gold-Silver Price Today 19th june 2020: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 158 रुपये चढ़कर 47654 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 157 बढ़कर 47463 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 145 रुपये तेज होकर 43655 और 18 कैरेट का 35741रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में 375 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम किसान: खाते में आने लगी 2000 की किस्त, घर बैठे 2 स्टेप में जानें स्टेटस

 इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की रोजाना दो बार औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 19 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 19 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47654 47496 158
Gold 995 47463 47306 157
Gold 916 43651 43506 145
Gold 750 35741 35622 119
Gold 585 27878 27785 93
Silver 999 47985 Rs/Kg 48360 Rs/Kg -375 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: लगातार 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें आज का रेट

पहले पता कर लें सोने का रेट

अगर आप सोना या चांदी खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो पहले सोने का रेट जरूर पता कर लें।  पहले से भाव का पता होने पर ज्वैलर से आप अच्छा दाम हासिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति IBJA यानी इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट https://ibjarates.com/ पर जाकर स्पॉट का रेट पता कर सकता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here