Gold Price Today: लॉकडाउन 4 की तैयारी के बीच जानें सोने-चांदी का ताजा भाव


Gold-Silver Price Today 13th May 2020: लॉकडाउन 4 की तैयारियों और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बीच आज  बुधवार को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।  24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार के मुकाबले आज केवल 2 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 45881 रुपये हो गया है। वहीं चांदी 130 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 13 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

13 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु 13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45881 45883
Gold 995 45697 45699
Gold 916 42026 42028
Gold 750 34410 34412
Gold 585 26840 26841
Silver 999 42875 Rs/Kg 43005 Rs/Kg

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बजट से 6 गुना है भारत का राहत पैकेज, 20 लाख करोड़ में होते हैं इतने जीरो

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here