Gold-Silver Price Today 11th May 2020: सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन 3.0 के बीच आज सोना सस्ता हो गया है। 24 कैरेट सोने का भाव आज शुक्रवार के मुकाबले 368 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45924 पर आ गया है। वहीं शुक्रवार को यह 46292 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 11 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

11 मई 2020 को इस भाव पर बिक रहे सोना-चांदी

धातु शुद्धता 11 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45924 46292
Gold 995 45740 46107
Gold 916 42066 42403
Gold 750 34443 34719
Gold 585 26866 27081
Silver 999 43325 रुपये/Kg 42600 रुपये/Kg

बता दें लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 की बात करें तो इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 

कैरेट नंबर
24 999
23 995
22 916
21 875
18 750

यह भी पढ़ें: 11 मई से बदल गईं ये 4 चीजें, ट्रेन टिकट की बुकिंग से लेकर सस्ता साेना तक डालेगा आपकी जेब पर असर

मोदी सरकार 11 मई से 15 मई तक एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी के रेट पर सरकार द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बांड की  कीमत तय होती है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here