Gold-Silver Price Today 9th june 2020:  अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन सोने-चांदी के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का ताजा भाव 46483 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। 24 कैरेट सोने के रेट में सोमवार के मुकाबले आज मंगलवार सुबह केवल 4 रुपये की तेजी देखी जा रही है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में 23 कैरेट सोने में 4 रुपये, 22 कैरेट में 3 रुपये और 18 कैरेट सोने में भी 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी जा रही है। वहीं चांदी 125 रुपये सस्ती होकर 47675 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

यह भी पढ़ें: शादियों की खरीदारी से पटरी पर आने लगा आभूषणों का बाजार

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 5 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे

धातु 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 46483 46479 4
Gold 995 46297 46293 4
Gold 916 42578 42575 3
Gold 750 34862 34859 3
Gold 585 27193 27190 3
Silver 999 47675 Rs/Kg 47800 Rs/Kg -125 Rs/Kg

23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 की कीमत 46483 रुपये पर गई है, जबकि 22 कैरेट सोने या गोल्ड 916 की कीमत 3 रुपये बढ़कर 42578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसमें जीएसटी नहीं लगा है। वहीं 18 कैरेट सोने यानी गोल्ड 750 की कीमत अब 34862 रुपये हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 

 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here