Gold Price Today: सोना-चांदी दो दिन बाद हुए सस्ता, जानें 24 कैरेट से 18 कैरेट गोल्ड का 12 जून का ताजा भाव


Gold-Silver Price Today 12th june 2020:  पिछले दो दिन से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। ब्रेक हल्का ही लगा है पर शादियों के सीजन में सोना सस्ता होना राहतभरी खबर है। आज यानी शुक्रवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने की औसत कीमत में 42 रुपये की कमी आई है। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47377 रुपये पर आ गया है। वहीं 23 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका, यहां बाजार भाव से 1150 रुपये कम रेट पर मिल रहा Gold

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 12 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 12 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47377 47419 -42
Gold 995 47187 47229 -42
Gold 916 43397 43436 -39
Gold 750 35538 35564 -26
Gold 585 27716 27740 -24
Silver 999 47705 Rs/Kg 48485 Rs/Kg -780 Rs/Kg

24 कैरेट सोने के रेट में भी आज सुबह 42 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। वहीं 23 कैरेट सोने का दाम आज 42 रुपये गिरकर 47187 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना 43397 रुपये के रेट से बिक रहा है। जबकि 18 कैरेट सोने का मूल्य 35538 रुपये है। वहीं चांदी 780 रुपये प्रति किलो ग्राम सस्ती होकर 47705 रुपये पर आ गई है।

यह भी पढ़ें: अभी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से राहत की उम्मीद नहीं, जानें क्यों रोजाना बढ़ रहे है दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here