Gold Price Today: सोना-चांदी फिर महंगा, जानें कब सस्ता होगा गोल्ड, फटाफट चेक करें आज का रेट


Gold-Silver Price Today 7th July 2020:  सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 275 रुपये  प्रति 10 ग्राम महंगा होने के बाद 48632 रुपये पर खुला। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव 274 रुपये तेज होकर 48437 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम अब 44547 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 36474 रुपये पर हो गया है।

यह भी पढ़ें:सोना का कोरोना कनेक्शन, जानें कैसे कोविड-19 Gold की कीमतों को कर रहा प्रभावित

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।  ibjarates के मुताबिक 7 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48632 48357 275
Gold 995 (23 कैरेट) 48437 48163 274
Gold 916 (22 कैरेट) 44547 44295 252
Gold 750 (18 कैरेट) 36474 36268 206
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28450 28289 161
Silver 999 49333 Rs/Kg 48594 Rs/Kg 739

सोना कब होगा सस्ता

सोना कब सस्ता होगा? इस सवाल पर केडिया कहते हैं कि सोने के दाम तभी गिरेंगे जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। ये करेक्शन कोरोना वैक्सीन आने पर दिख सकता है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here