Gold Price Today: सोना-चांदी हो गए सस्ता, जानें 18 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव


Gold Price Today 26 August 2020:  सोने-चांदी के रेट में गिरावट जारी है। देशभर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 266 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51188 रुपये पर खुला। वहीं चांदी में भारी गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 2053 रुपये गिरकर 62541 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 26 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 26 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51188 51454 -266
Gold 995 (23 कैरेट) 50983 51248 -265
Gold 916 (22 कैरेट) 46888 47132 -244
Gold 750 (18 कैरेट) 38391 38591 -200
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29945 30101 -156
Silver 999 62541 Rs/Kg 64594 Rs/Kg -2053 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका, जानें कब, कहां, कैसे और किस कीमत पर मिलेगा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

सोने के रेट में गिरावट की वजह

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1920 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गए हैं। अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती लौटी है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कोरोना के इलाज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावना ने सोने पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी वजह से सोने के रेट गिर रहे हैं।

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here