Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी भाव गिरे; चेक करें आज का रेट 


Gold Price Today 17 Nov 2021: सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49061 रुपये हो गई है। जोकि एक दिन पहले मंगलवार को 49,553 रुपये थी। यानी कल के मुकाबले आज सोना 492 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 नवंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 17 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49061 49553 -492
Gold 995 (23 कैरेट) 48865 49355 -490
Gold 916 (22 कैरेट) 44940 45391 -451
Gold 750 (18 कैरेट) 36796 37165 -396
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28701 28989 -288
Silver 999 66375 66883 -508

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

लंबी अवधि में चमकेगा सोना

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here