Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बड़ा उछाल आया। 24 कैरेट सोने कीमत 745 रुपए की तेजी के साथ 47067 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, चांदी की कीमत 45035 रुपए प्रति किलोग्राम रही। एक दिन पहले इस धातु की कीमत 42985 रुपए प्रति किलोग्राम थी यानी प्रति किलोग्राम 2050 रुपए की तेजी आई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 15 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु/शुद्धता 15 मई का रेट 14 मई का रेट
Gold 999  प्रति 10 ग्राम 47067 46322
Gold 995 46879 46136
Gold 916 43113 42430
Gold 750 35300 34742
Gold 585 27534 27098
Silver 999 प्रति किग्रा 45035 42985

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 217 रुपये बढ़कर 46,871 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 217 रुपये या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,871 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,174 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोना के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 210 रुपये या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,054 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 8,852 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,743.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here