Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में एक और बड़ा बदलाव, जानें आज का रेट


Gold-Silver Price Today 20th May 2020: मंगलवार को बुरी तरह गिरने के बाद सोना एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है। बुधवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना महंगा हो गया। अब 10 ग्राम गोल्ड 999 के लिए 47356 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत में भारी गिरावट हुई थी। सोना करीब 48000 रुपये से  46966 रुपये पर आ गया था।  वहीं चांदी के तेवर एक बार फिर गरम हो गए हैं। सुबह के कारोबार में चांदी 1515 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 20 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु 20 मई सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 47356 46829 527
Gold 995 47166 46641 525
Gold 916 43378 42895 483
Gold 750 35517 35122 395
Gold 585 27703 27395 308
Silver 999 48315 Rs/Kg 46800 1515

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

10 दिन में ऐसे बदली सोने की चाल

पिछले 10 कारोबारी दिवस में सोना 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम से छलांग लगाकर 48000 के करीब पहुंचा और एक ही दिन एक हजार से ज्यादा का नुकसान झेलकर 46966 पर आ गया। पांच मई 2020 को 24 कैरेट सोने का मूल्य 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके बाद  8 मई को 46221 पर पहुंच गया, लेकिन इसने रफ्तार पकड़ी 14 मई से।

 

इस दिन यह 46246 पर पहुंचा, इसके अगले दिन यह नया इतिहास रचते हुए 46791 और 18 मई को ऑलटाइम 47948 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च शिखर पर बैठ गया, लेकिन अगले दिन ही इस शिखर से सोना बुरी तरह लुढ़क कर 46966 रुपये पर आ गया। और आज यानी बुधवार 20 मई को एक बार फिर 527 रुपये की छलांग लगाकर सोना 47365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: एक दिन में कोरोना की अब तक की बड़ी उछाल, देश में 5611 नए केस,140 मौतें

लॉकडाउन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे

पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया। सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here