Gold Price Today: कोविड के नए वेरिएंट की खबर के बाद शेयर बाजारों में आए भूचाल के बीच सोने-चांदी के रेट में भी उछाल नजर आ रहा है। अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8261रुपये ही सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 12548 रुपये ही सस्ती है। जहां तक 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 43962  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35995 रुपये पर है।

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक लुढ़ककर 58000 के नीचे, निफ्टी में भी भारी गिरावट

देश भर के सर्राफा बाजारों में चांदी के औसत रेट में जहां 152 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है, वहीं 24 कैरेट शुद्ध सोना 306  रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 47993 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। 

 

यह भी पढ़ें: ब्लैक फ्राइडे: शेयर बाजार में गिरावट के ये 3 प्रमुख कारण

आज के लेटेस्ट रेट

धातु 26 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47993 47687 306
Gold 995 (23 कैरेट) 47801 47496 305
Gold 916 (22 कैरेट) 43962 43681 281
Gold 750 (18 कैरेट) 35995 35765 230
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28076 27897 179
Silver 999 63460 रुपये प्रति किलो 63308 रुपये प्रति किलो 152

स्रोत: IBJA

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here