Gold Price Today: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में  सोने की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए आज अच्छी खबर है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट 49 हजार के नीचे आया गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 22 नवंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 22 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48949 49235 -286
Gold 995 (23 कैरेट) 48753 49038 -285
Gold 916 (22 कैरेट) 44837 45099 -262
Gold 750 (18 कैरेट) 36712 36296 -416
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28635 28802 -167
Silver 999 65727 66486 -759

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here