Gold Price Today 15th Sep 2021 : सर्राफा बाजारों  में आज सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। बुधवार को  24 कैरेट सोना जहां मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 365 रुपये महंगा खुला तो वहीं चांदी भी 207 रुपये मजबूत होकर खुली। इसके बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8872 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। पिछले साल के मुकाबले चांदी भी 13202 रुपये किलो सस्ती है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: सोने की Jewellery खरीदने जा रहे हैं तो पढ़ें यह खबर, 22 कैरेट के रेट में 18 कैरेट का सोना लाने से बच जाएंगे

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 15 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे… 

धातु 15 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47382 47017 365
Gold 995 (23 कैरेट) 47192 46829 363
Gold 916 (22 कैरेट) 43402 43068 334
Gold 750 (18 कैरेट) 35537 35263 274
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27718 27505 213
Silver 999  63013 Rs/Kg 62806 Rs/Kg 207 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
 

संबंधित खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here