Gold-Silver Price Today 22nd May 2020: शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में एक और बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार के मुकाबले आज सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है तो वहीं चांदी सस्ती हुई है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 46996 रुपये हो गई है। इसमें 108 रुपे का उछाल आया है। वहीं चांदी 500 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 46800 रुपये के भाव बिक रही है। वहीं 23 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें गुरुवार को बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 372 रुपये गिर कर 46888 रुपये पर आ गया था। व इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 22 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे

धातु 22 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46996 46888 108
Gold 995 46778 46700 78
Gold 916 43048 42949 99
Gold 750 35247 35166 81
Gold 585 27493 27429 64
Silver 999 46800 Rs/Kg 47300 Rs/Kg -500 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: 31 अगस्त तक नहीं देनी पड़गी EMI, होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन कर्ज की ईएमआई चुका रहे लोगों को RBI ने दी बड़ी राहत

लॉकडाउन में बन रहे रिकॉर्ड 

पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया। सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 
आज का सोना-चांदी का रेट, सोना, चांदी, गोल्ड, सिल्वर, कब सस्ता होगा सोना
 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here