Gold Price Today: 36206 रुपये हुआ 18 कैरेट गोल्ड, जीएसटी, मुनाफा और मेकिंग चार्ज के बाद इतनी होनी चाहिए कीमत


Gold Price Today 7th Feb: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले केवल 2 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48275  रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी 441 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 61331 रुपये पर है। बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से  7979 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।  जबकि, चांदी 14677 रुपये सस्ती है।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36206 रुपये

22 कैरेट सोने का भाव आज 44220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36206 रुपये है।  अब 14 कैरेट सोने का भाव 28241  रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।  बता दें अधिकतर आभूषण 18 कैरेट गोल्ड के बने होते हैं। गोल्ड पर पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है। इसके साथ ही इसमें ज्वैलर्स का मुनाफा जुटकर स्टैंडर्ड रेट से काफी आधिक हो जाता है। 

टैक्स, मुनाफा और मेकिंग चार्ज के बाद इतनी होनी चाहिए कीमत

मान लीजिए आपने आज ज्वैलर्स के यहां 18 कैरेट गोल्ड की कोई 10 ग्राम की ज्वैलरी ली। स्टैंडर्ड रेट के मुताबिक आज इसकी कीमत  36206 रुपये हुई। इसमें 3 फीसद जीएसटी जोड़ दें तो इसकी कीमत हो जाती है 37292 रुपये। अगर इसमें मेकिंग चार्ज 1000 रुपये जोड़ लें तो इसकी कीमत बढ़कर हो जाएगी 38292 रुपये। इसके बाद ज्वैलर्स 5 से 10 फीसद अपना मुनाफा जोड़ेगा। अगर 10 फीसद मुनाफा जोड़ता है तो 10 ग्राम 18 करेट गोल्ड की कीमत हो जाएगी 42121 रुपये। अगर आपका ज्वैलर्स इससे अधिक चार्ज करता है तो समझ लीजिए वो आपके भरोसे का नहीं है।

 

सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

धातु और उसकी शुद्धता 7 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48275 48273 2
Gold 995 (23 कैरेट) 48082 48080 2
Gold 916 (22 कैरेट) 44220 44218 2
Gold 750 (18 कैरेट) 36206 36205 1
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28241 28240 1
Silver 999 61331 Rs/Kg 60927 Rs/Kg 404 Rs/Kg

स्रोत: IBJA

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here